लाड़ली बहना योजना: 30 अप्रैल से पहले सर्टिफिकेट डाउनलोड करके आवेदन की जांच करें

लाड़ली बहना योजना: नमस्कार दोस्तों अपना कल में आपका स्वागत है जैसा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फरवरी में लाड़ली बहना योजना का शुभारम्भ किया गया इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें जीवन यापन में किसी भी तरह का समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए सरकार ने योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक एक हजार देने का वादा किया है। 

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरना 25 मार्च से शुरू हो चुका है और इस योजना के लिए आवेदन करने का अंतिम दिनांक 30 अप्रैल तक है।हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया था कि लाड़ली बहना को अब तक 60 लाख से ज्यादा फॉर्म आ चुके हैं और अभी अंतिम दिनांक तक और भी ज्यादा फॉर्म आएंगे। 

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सरे पात्र डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को भरना है यह फॉर्म आपको नजदीकी पंचायत में मिलेगा और उस फॉर्म को भरकर आपको वहां फॉर्म भर रहे अधिकारी के पास जमा करना है उसके बाद वह अधिकारी आपका  लाड़ली बहना योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे उस समय आपको वही उपस्थित होकर सभी प्रक्रिया को पूर्ण कराना है। 

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म डालने के 24 घंटे बाद आप डाले गए आवेदन की सर्टिफिकेट को आप इस दिए गए स्टेप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है।
  2. होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू पर आवेदन की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  3. अब आपको लाड़ली बहना योजना आवेदन का पंजीयन क्र. या आवेदिका का समग्र आईडी नंबर आपको दर्ज करना है। 
  4.  कैप्चा कोड डालकर आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है। 
  5. पावती वाले कॉलम में एक व्यू का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
  6. आपका बहना योजना सर्टिफिकेट निकल कर आ जायगा। 

इन 6 स्टेप्स को आप फॉलो कर लाड़ली बहना योजना का सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास फॉर्म का आवेदन पंजीयन क्रमांक  आवेदिका का समग्र आईडी नंबर होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना 1000 रूपये की लिस्ट जारी देखिए कौन-कौन है पात्र

लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक कैसे प्राप्त करें 

लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक प्राप्त करने के लिए जरुरी दस्तावेज के साथ अपने ग्राम पंचायत या नजदीकी लाड़ली बहना योजना शिविर में जाईये और अपनी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण कराइये। यह प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद अधिकारी द्वारा आपको पंजीयन क्रमांक दिया जायगा।

इसे भी पढ़ें – पैन कार्ड की तरह प्रॉपर्टी और सोना को भी करना होगा आधार से लिंक

डीबीटी इनेबल है या नहीं कैसे चेक करें

यदि आपको यह पता करना है कि आपका आधार नंबर एनपीसीआई सरवर से लिंक हुआ या नहीं तो इसके लिए आप  https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper  स दिए गए पर जा कर अपना आधार नंबर एंटर करके पता लगा सकते हैं कि एनपीसीआई से आपका आधार नंबर लिंक है या नहीं।

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में DBT कैसे एक्टिवेट करें

Author

1 thought on “लाड़ली बहना योजना: 30 अप्रैल से पहले सर्टिफिकेट डाउनलोड करके आवेदन की जांच करें”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं

    Reply

Leave a Comment

Your Website