MP News: CM मोहन यादव ने किए 3 बड़े का ऐलान, आप भी उठायें लाभ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में अग्निवीर योजना को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई। अग्निवीर योजना में मध्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सके। इसके लिए अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 360 घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।

गारमेंट फैक्ट्री पर सब्सिडी

मध्य प्रदेश में जो भी इच्छुक व्यक्ति गारमेंट्स की फैक्ट्री लगाना चाहते हैं उनके लिए सरकार ने बहुत ही खुशखबरी की बात बताई है कि अब युवाओं को फैक्ट्री लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि गारमेंट्स की फैक्ट्री लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। और यह रोजगार का एक अच्छा साधन बन सकता है। जिसके कारण युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे और इस प्रकार बेरोजगारी भी दूर की जा सकती है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोजगार दिवस के अवसर पर मुरैना में एक एनाउंसमेंट्स में बताया कि रेडीमेड गारमेंट्स की फैक्ट्री लगाने पर सरकार सब्सिडी देगी। सीएम मोहन यादव ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट्स का उद्योग मध्यप्रदेश में रोजगार का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। और सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि जो भी नई फैक्ट्री खोलना चाहता है, उसे मध्य प्रदेश सरकार सब्सिडी देगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में आयोजित रोजगार दिवस समारोह में अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यह प्रशिक्षण बैच वार होगा उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश की सेना को युवा बना दिया गया है। साथ ही कहा कि योजना की शुरुआत में विरोधियों ने योजना को लेकर अफवाह रचने की कोशिश की पर वे सफल हुए नहीं बता दें कि अग्निवीर योजना मोदी सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है जिसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी।

यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना: 9वीं किश्त से पहले नये मुख्यमंत्री देंगे लाडली बहनों दो बड़े उपहार

सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण

योजना के तहत मुफ्त प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश से युवा सेना में भर्ती हो सकेंगे। अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी नेवी और एयरफोर्स में शॉर्ट टर्म के लिए युवाओं की भर्ती की जाती है। जिसका कार्यकाल 4 वर्षों का होता है। इसके बाद इनमें से 25% अग्निवीर को रेगुलर रखा जाता है। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिससे लाखों बेरोजगार लाभान्वित होंगे और अग्निवीर ज्यादा से ज्यादा सेनाओं में भर्ती हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें – सरकार ने जारी की 803 करोड़ रुपए की राशि, कर्मचारियों को मिलेगी समय पर सैलरी

Author

Leave a Comment

Your Website