MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की भाजपा में जानें की अटकलें, देखे दिग्विजय सिंह का ये बयान

मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह से कमलनाथ को लेकर यह चर्चा चल रही है कि वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। लेकिन कमलनाथ जी का अगला कदम क्या होगा इस पर सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है। लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह जी ने कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता कमलनाथ की अटकलों पर जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मुलाकात की और छिंदवाड़ा के विकास कार्य हेतु आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की इसके बाद कमलनाथ जी अपने बेटे नकुल के साथ अचानक दिल्ली पहुंच गए और मिडिया में अटकलों का बाजार लग गया।

कमलनाथ हैं कांग्रेस का हिस्सा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह जी ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि “कमलनाथ कांग्रेस का हिस्सा है और हमेशा रहेंगे” इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से यह अनुरोध किया कि इस तरह की गलत और भ्रामक खबरें ना फैलाएं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक्स पर दिग्विजय सिंह जी ने लिखा कि ”कमलनाथ कांग्रेस में थे और हमेशा रहेंगे मीडिया झूठ फैलाना बंद करे।”

कमलनाथ जी ने भी सभी दावों को किया खारिज

हालांकि बीते शनिवार को राजनीतिक विशेषज्ञ और मीडिया में यह खबर फैल गई थी क्योंकि कमलनाथ जी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से छिंदवाड़ा के विकास कार्य हेतु मिलने गए और अचानक अपने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्ली पहुंचे और इन्हीं बातों को मध्य नजर रखते हुए मीडिया में या खबर फैल गई की कमलनाथ जी कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – रूफटॉप सोलर पैनल योजना 1.20 लाख का पैनल लगवाइये मात्र 30 हज़ार रूपये, यहाँ से नाम दर्ज करायें

लेकिन बाद में जब मीडिया से कमलनाथ जी ने बात की तो उन्होंने सभी दावों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो मीडिया को सबसे पहले बताएंगे हालांकि कमलनाथ जी की तरफ से इन बातों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और इसी वजह से मामला अभी भी गर्मा गर्म है।

राजनीतिक विशेषज्ञों ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

कमलनाथ का कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने को लेकर दिग्विजय सिंह की ने अपना आधिकारिक बयान दे दिया है लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों ने अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। क्योंकि शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है और अब तक उन्हें किसी बड़े पद के लिए नहीं कहा गया उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्रीय नेतृत्व में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार फिर लेगी 5000 करोड़ का लोन, रोजगार और कृषि के क्षेत्र में होंगे बदलाव

Author

Leave a Comment

Your Website