Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, लखपति दीदी और रूफटॉप योजना का मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसनों और गरीबों के लिए विभिन्न तरह की योजना शुरू की गई। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने रूफटॉप योजना के बारे में सांसद में अपनी बात रखी। और देश को आम जनता को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। और लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाकर कर 3 करोड़ बहनों को शामिल किया जाएगा। 

वित्त मंत्री द्वारा अंतरिम बजट पेश कर दिया गया है। ये सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा पेश किया गया है यह अंतरिम बजट है। लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बजट में पेश किए गए सभी एलानों के बारे में संक्षिप्त रूप में जानेंगे।

अंतरिम बजट में किए गए ये सभी बड़े ऐलान

अंतरिम बजट में देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। और इस लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया। इसके साथ ही पर्यटन और नवीनीकरण पर भी फोकस किया गया है। इसके आलावा किसानों को 11 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। वर्तमान में चल रही किसानों की योजनाओं को विस्तार दिया जाएगा और पीएम फसल बीमा योजना को जारी रखा जाएगा।

पिछले 10 सालों में लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मकान दिया गया। इसके साथ ही पीएम आवास योजना की सफलता को देखते हुए अगले 5 सालों तक योजना को आगे बढ़ाया गया है। और 2 करोड़ लोगों को आगामी 5 वर्षों में लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया। हालांकि अंतरिम बजट में करदाताओं को किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है। लेकिन स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 1 साल के लिए बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें – बजट 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया अंतरिम बजट, किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों पर फोकस

अंतरिम बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए और अब 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान होगी। रूफटॉप योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

रूफटॉप सोलर योजना की होगी शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी को रूफटॉप योजना की शुरुआत की। और आज वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान रूफटॉप योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया। जिसमें शुरुआती चरणों में 1 करोड़ परिवारों को शामिल किया जाएगा। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर आम नागरिक 1500 से 1800 रुपए की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश की 18 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया गया, जानिये यहाँ पढ़ रहे स्टूडेंट्स का क्या होगा

Author

Leave a Comment

Your Website