मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस का आरोप चुनाव के बाद 2 लाख महिलाएं हुई योजना से बाहर

मध्य प्रदेश की जाने मानी लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त पर लगे संशय के बादल अब छठ गए हैं, जी हां जैसा कि आप सब जानते हैं लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त बुधवार 10 जनवरी को राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1596 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। 

लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त ट्रांसफर होने से पहले कांग्रेस द्वारा कई अटकलें लगाई जा रही थी कि अब नई सरकार इस योजना को बंद कर देगी क्योंकि सरकार के पास योजना के संचालन के लिए पैसे नहीं है।

इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए CM डॉ मोहन यादव ने यह साफ कर दिया की योजना को आगे निरंतर चलाया जाएगा और महिलाओं को इसका लाभ मिलता रहेगा। 

जनसभा को संबोधित करते हुए CM डॉ मोहन यादव ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें योजना का लाभ अगले 5 सालों तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “हम पैसे डालते हैं तो उनके पेट में दर्द क्यों होता है, उन्होंने तो कभी कुछ दिया नहीं, हम दे रहे और आगे भी देंगे”, जिसके पलटवार में कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1 महीने में 2 लाख बहनों को योजना से अपात्र कर दिया। 

लाडली बहना योजना से संशय का बादल छठ गया  

लाडली बहना योजना पर लंबे समय से मंडरा रहे संशय के काले बादल अब छठ चुके हैं क्योंकि CM डॉ मोहन यादव ने तय तारीख़ से लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त 1250 रुपए महिलाओं को प्रदान करते हुए 1596 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की और यह ऐलान किया की योजना को आगे भी नहीं रोका जाएगा, महिलाओं तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा। 

कांग्रेस का आरोप 1 महीने में 2 लाख महिलाएं हुई योजना से बाहर  

लाडली बहना योजना की आठवीं किस्त ट्रांसफर करने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए यह आरोप लगाया कि सिर्फ 1 महीने में ही 2 लाख महिलाओं के नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थियों की सूची से हटा दिए गए।

कांग्रेस का राज्य सरकार पर आरोप है कि इससे पहले पात्र लाभार्थियों की संख्या 1.32 करोड़ थी, जिसको अब घटाकर 1.29 करोड़ कर दिया गया है, इससे यह साफ होता है कि सरकार धीरे-धीरे करके पात्र महिलाओं के नाम योजना से बाहर करेगी और फिर कुछ समय बाद योजना को बंद करेगी। 

जनवरी की राशि CM मोहन यादव ने की खातों में ट्रांसफर  

शिवराज सिंह चौहान के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की जनवरी माह की आठवीं किस्त पात्र 1.29 करोड़ बहनों के डीबीटी खातों में ट्रांसफर की, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली सूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने जैसे तैसे करके योजना की 8वीं किस्त लाभार्थियों को उपलब्ध करा दी।

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं की संख्या हो रही कम, जानिए क्या है वजह

अब फरवरी माह की 9वी किस्त लाभार्थियों को प्राप्त होगी या नहीं इस पर संशय लगा हुआ है क्योंकि राज्य सरकार पहले से ही काफी क़र्ज़ तले दबी हुई है। हालांकि CM डॉ मोहन यादव ने यह भरोसा दिलाया है कि महिलाओं को योजना का लाभ निरंतर पहुंचाया जाएगा। 

Author

  • Karan Sharma

    मेरा नाम करण है और मैं apnakal.com वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखता हूं। हिंदी लिखने का मेरा जुनून है जो मुझे सब कुछ के बारे में लिखने के लिए प्रेरित करता है।

Leave a Comment

Your Website