मध्य प्रदेश सरकार ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य विभाग में 3323 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में लगातार डॉक्टरों नर्सों इसके अलावा सर्जन या अन्य डिपार्टमेंट में स्टाफ की कमी देखने को मिल रही थी। इसके लिए लोगों में सवाल खड़े हो रहे थे। तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां निकली है। जो कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी भर्ती प्रक्रिया जारी कर दी आपको बता दें कि 3323 पदों पर भर्ती की जाएंगी। 29 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। चयनित परीक्षार्थियों के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे। मेडिकल जांच दस्तावेजों के परीक्षण के लिए शिबिर होंगे 22 से 26 फरवरी तक ये शिविर लगाए जाएंगे। और 12 फरवरी को परिणाम घोषित हुए थे तो आपको बता दें कि किस तरह से आप स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी ज्यादा सजक नजर आ रही है।

मध्यप्रदेश सरकारी अस्पतालों में विशेष शिविर

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ के लिए अस्पताल में विशेष शिविर लगाए हैं। इसके लिए जितने भी अभ्यर्थी हैं। उनको शिविर के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उनके मेडिकल जांच होगी और उनके डॉक्यूमेंट का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग में कुल 3323 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 3323 पदों पर नियुक्ति होगी 29 फरवरी को पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सिंगल क्लिक के जरिए जारी होगा। मेडिकल और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए विशेष कैंप लगेंगे12 फरवरी को घोषित परिणाम के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में 3323 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इनमें एनएम के लिए 2576 रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के लिए 104 प्रयोगशाला तकनीशियन के 228 वहीं फार्मासिस्ट ग्रेड टू के लिए 415 पद इसमें शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग में बंपर नियुक्ति एनएम के लिए 2576 पदों पर नियुक्ति होगी।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने 3 परियोजनाओं को दी हरी झंडी, किसानों को होगा फायदा

29 फरवरी को नियुक्ति पत्र जारी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से स्वास्थ्य विभाग में 3323 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जितने भी चयनित परीक्षार्थी है उनका मेडिकल जांच के लिए और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले इन विशेष शिविर में अभ्यर्थी का मेडिकल जांच होगा। इसके साथ ही दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जाएगा और 29 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी सिंगल क्लिक से नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को जारी कर देंगे।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली व्याख्याता के पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website