MP News: कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर भी लगेगा जीएसटी

नमस्कार दोस्तों हाल ही में हुए कैबिनेट बैठक के दौरान कई मुद्दों और योजनाओं पर निर्णय लिया गया है। कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुलाकात कर सभी कैबिनेट मंत्रियों ने राज्यपाल के साथ ब्रेकफास्ट किया इसके बाद मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ बैठक की शुरुवात की गई। बता दें कि बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की।

सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया क्योंकि उनके पहल से मध्यप्रदेश को पार्वती-कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना से जोड़ा जायगा जिसके अंतर्गत मालवा और चंबल क्षेत्र के 12 जिले और पूर्वी राजस्थान के 13 जिले लाभान्वित होंगे, इन क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी तथा, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। 

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आभार जताया क्योंकि मध्य प्रदेश को 10405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है जिसके अंतर्गत 24 नेशनल हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भी बहुत से अहम् फैसले लिए गए हैं जिनमें से हाल ही में हुए कैबिनेट बैठक में रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 164 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। 

कैबिनेट बैठक बहुत ही अहम् रही जिसमें स्टार्टअप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है इस संशोधन के अंतर्गत अब राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने पर ₹50 हजार व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने पर ₹1.50 लाख की राशि प्रतिपूर्ती के रूप में सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी। 

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर भी जीएसटी

मध्यप्रदेश में अब सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेमिंग पर जीएसटी लागू करने का आदेश आ गया है इसके लिए जल्द ही विधेयक भी विधानसभा में भी लाया जाएगा बता दें कि अभी तक मध्यप्रदेश में ऑनलाइन मनी गेमिंग जैसे इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक और नेटवर्क पर गेम पर मिलने वाले कमीशन पर GST लिया जाता था परन्तु अब यह आदेश जारी हो गया है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग पर ही जीएसटी लागू किया जाय। उसमें खेलना शामिल होगा। 

इसे भी पढ़ें – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया अंतरिम बजट, किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों पर फोकस

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

Leave a Comment

Your Website