सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, वाहन खरीद में 50 फीसदी की छूट, हजार करोड़ से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश को 20000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। जिसमें सिंचाई परियोजना के साथ ही विकास से जुड़े कार्य शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के वर्चुली कार्यक्रम में होंगे शामिल

22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल में होने जा रहे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में होने जा रहे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य की 230 विधानसभा क्षेत्रों और 500 प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से जारी है और कार्यक्रम से संबंधित अन्य तैयारियों के लिए भी मोहन सरकार ने बीते बुधवार को बैठक की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को 20000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं जिसमें सिंचाई परियोजना के साथ ही अधोसंरचना विकास से जुड़े अन्य कार्य भी शामिल है। इसके साथ ही पूरे राज्य में साइबर तहसील भी लागू की जाएगी।

वाहन खरीद पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने बताया कि विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्य प्रदेश का कार्यक्रम होगा जिसमें अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। सीएम मोहन यादव जी ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे ठोस कदम उठाएं हैं और अब बारी मध्य प्रदेश की है।

बीते बुधवार मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट बैठक में व्यापार मेले में वाहन खरीद पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में 50 फ़ीसदी की छूट भी दी गई है। एक मार्च को महाकालनगरी उज्जैन में विक्रम महोत्सव के साथ ही दो दिवसीय कॉन्क्लेव भी होगा जिसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी जी करेंगे और विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें – सरकार ने शुरू की कृषि ऋण माफी योजना, 2 लाख तक लोन लेने वालों किसानों को मिलेगा छुटकारा

मध्य प्रदेश में दूसरी बार व्यापार मेला लगाया जा रहा है इससे पहले ग्वालियर में व्यापार मेला लगाया गया था और अब उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जायगा जिसमें वाहन खरीद पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। दशहरा मैदान में चार पहिया ऑटोमोबाइल की कुल 101 दुकानें लगाई जाएगी। और 2 पहिया वाहन की 30, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की 21 दुकानें लगाई जाएगी।

Author

Leave a Comment

Your Website