Bihar Board 10th Result 2021 बिहार बोर्ड टॉपर कौन

                                                          Bihar board 10th resultbihar-board-10th-result

bihar board 10th result 2021 बिहार बोर्ड रिजल्ट

 

Bihar board 10th रिजल्ट 2021 बिहार bihar board 10th result 2021 board examination board के द्वारा जारी कर दिया गया है । आप 

बिहार का दसवीं क्लास का रिजल्ट कल देर शाम तक बिहार के एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा जारी किया गया जिसमें 3 स्टूडेंट का टॉपर में नाम आया है

Aap Bihar board ka result Bihar board Ki official website. Bihar.gov.in

Or
Onlinebseb.in पर जाकर चेक कर सकते हैं click the link ok and go to Bihar board examination official website

Click here

टॉपर

टॉपर में पूजा कुमारी, हिमांशु कुमार और शुभदर्शनी का नाम घोषित किया गया है। आइए जानते हैं तीनों ने अपनी सफलता के बारे में क्या बताते हैं।

बिहार बोर्ड के दसवीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम देखने को मिला है पिछले साल बिहार बोर्ड ने 80.59% रिजल्ट जारी किया था। जबकि इस बार 2021 में पास होने वाले विद्यार्थियों में कुल प्रतिशत 78.17% रिजल्ट जारी किया है। bihar board 10th result

शुभदर्शनी

शुभदर्शनी ने अपनी सफलता की बात बताते हुए बोली लोकडॉन के दरमियान पढ़ाई में काफी दिक्कतें आने के बावजूद भी वह अपना ऑनलाइन क्लास जारी रखी और अपने पिता और अपने भाई के सहयोग से ऑनलाइन क्लास करती रही और फिर अपना पढ़ाई जारी रखी और लगातार मेहनत करते रहें जिन का परिणाम उन्हें दसवीं क्लास के परीक्षा में अपनी उम्मीद से बढ़कर देखने को मिला शुभदर्शनी बताती है की मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। और फिर समाज में लोगों की सेवा करना चाहती हूं। शुभदर्शनी बताती है कि मेरा जीवन का प्रेरणा स्रोत कल्पना चावला है मैं उसे अपना आदर्श मानती हूं और उनका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। शुभदर्शनी का यह सोच सच में उल्लेखनीय है और हमारे विद्यार्थी जन को प्रेरित करने वाली है शुभदर्शनी को हमारी तरफ से उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं 

पूजा कुमारी

पूजा कुमारी बताती है कि मैं मुझे पढ़ाई में बहुत अत्यधिक रुचि है। Lockdown के दरमियान मुझे थोड़ी दिक्कत आई थी जिसके कारण मैं थोड़ा नर्वस हो गई थी। मेरे पिताजी ने और मेरी टीचर ने मुझे बहुत सहयोग किए पूजा कुमारी अपनी भविष्य की बात करते हुए कहती है कि मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।

हिमांशु कुमार

हिमांशु कुमार अपनी सफलता के सफर को अपने परिवार अपने टीचर अपने स्कूल से जोड़ते हुए बताते हैं किन सबका हमें टॉपर बनाने में बड़ा योगदान रहा है और हमें हमेशा से प्रेरित करते आए हैं। इनके लिए मैं सब का धन्यवाद करता हूं। लौंडा लौंडा उनके दरमियां पढ़ाई में दिक्कत होने के बावजूद भी सब ने मेरा सहयोग किया और मैं अपनी पढ़ाई मेहनत और लगन से करता रहा और मुझे उम्मीद नहीं था कि मैं टॉपर बन पाऊंगा लेकिन मैं टॉप 10 में आ सकता हूं इतना मुझे भरोसा था। bihar board 10th result

हमारी तरफ से बिहार के सभी छात्र और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

I hope you love this article 

इसे भी पढ़े 

हिंदी कहानियां 

हिंदी व्याकरण 

Author

  • Princi Soni

    I have been writing for the Apna Kal for a few years now and I love it! My content has been Also published in leading newspapers and magazines.

Leave a Comment

Your Website