लाड़ली बहना आवास योजना, लाखों फॉर्म में सिर्फ हजारों महिलाओं का आया नाम जल्दी देखें लिस्ट

लाड़ली बहना आवास योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक अहम योजना है। इस योजना को 17 सितंबर 2023 को आरंभ किया गया था। इस योजना को आरंभ करने के पीछे राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य गरीब बेसहारा महिलाओं को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना है। 

राज्य में ऐसी कई निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं हैं जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं हैं उन्हें इस योजना के तहत 1.5 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार मुहिया कराएगी। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से किसी प्रकार वंचित रह गए थे, वह इस योजना के माध्यम से आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों पूरा करना होगा। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, आपको बता दें कि 3 लाख 78 हज़ार 662 महिलाओं ने आवास के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के कुछ दिन बाद ही सरकार द्वारा आवास योजना की सूची जारी कर दी गई है जिसमें महिलाएं अपना नाम चेक कर सकती हैं। 

लिस्ट हुई जारी 

लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है दरअसल राज्य सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की सूची जारी कर दी है जिसमें महिला को आवास उपलब्ध कराया जाएगा उसका नाम लिस्ट में आ जाएगा। 

कुछ लोगों के फार्म हुए रिजेक्ट 

जैसा कि आपको हमने बताया है लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट विभाग द्वारा जारी कर दी गई है लेकिन इस सूची में कई लोगों के नाम नहीं आए हैं दरअसल कुछ महिलाओं के आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया है क्योंकि सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुसार वह योजना का लाभ लेने की पात्र नहीं है। 

अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक करें

लाड़ली बहाना आवास योजना की जारी सूची में आवेदक महिलाएं अपना नाम चेक कर सकती हैं। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको लाड़ली बहाना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां आपको अपने यूजरनेम से लॉगिन करना होगा फिर आपके सामने जारी लिस्ट आ जाएगी। 

इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों को सरकार दे रही है फ्री सोलर आटा चक्की, इस तरह करें आवेदन

योजना के तहत मिलेंगे 1.5 लाख रुपये 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में महिलाओं ने ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म भर कर जमा किया था जो कि 10 से 15 दिन के बाद सूची जारी कर दी थी सूची में पात्र महिलाओं को प्रदेश सरकार आवास बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डालेगी ताकी महिलाओं के पास उनका खुद का पक्का मकान हो सके।

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना: 21 से 60 वर्षीय बिना ट्रैक्टर वाली महिलाओं को मिला मौका

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

Leave a Comment

Your Website