भारत में कहीं आने जाने के लिए अक्सर हम पैसेंजर ट्रेन की मदद लेते हैं और ट्रेन हमेशा शहर के बाहरी क्षेत्रों या जंगलों से होकर गुजरती है जिसके वजह से हमें यह पता नहीं चल पता कि हम किस स्थान पर या किस क्षेत्र में पहुंच गए हैं कई बार तो चलती ट्रेन में कई बार हमारी आँख लग जाती है या मूवीज देखने आस-पास के लोगों से बात करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमे पता ही नहीं चलता कि हम कौन सी स्टेशन पर पहुँच चुके हैं और हमारा स्टेशन आने में कितना समय लगेगा? ऐसे में जब अचानक हमारा ध्यान भंग होता है तो हम पैनिक हो जाते हैं और अन्य यात्रियों से पूछने लगते हैं कि ‘ट्रेन कहाँ है?’ या आपके कोई परिचित ट्रेन की यात्रा कर रहे होते हैं वो ट्रेन कहाँ पहुंची है अभी इससे आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन ऑन-टाइम है या लेट।
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें, कैसे पता करें ट्रेन कहां है? जिसके लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को पूरा पढ़ें जिससे आप रेल की वर्तमान स्थिति को आसानी से जान पाएंगे। आपको बता दें कि भारतीय रेल लगभग 7,083 रेलवे स्टेशनों से गुजरती है।
ट्रेन की लाइव स्पीड कैसे चेक करें
ट्रेन की लाइव चेक करने के लिए आप गूगल पर जायें और सर्च करें Train Speed Check उसके बाद आपके सामने ये वेबसाइट आएंगे जैसे – Train Speed, MySpeedoMeter, Zpeed इनमें से किसी भी वेबसाइट में जाकर आप आसानी से ट्रेन की लाइव स्पीड चेक कर सकते हैं।
ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें
- स्टेप 1: indianrail.gov.in वेबसाइट पर जायें।
- स्टेप 2: मेनू बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: PNR Enquiry पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अपना PNR नंबर डालें।
- स्टेप 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: आपका ट्रेन स्टेटस दिख जायगा।
स्टेप 1: indianrail.gov.in वेबसाइट पर जायें।
सबसे पहले आपको इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाना है। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है Indian Rail आप यहां पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
इंडियन रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको राइट साइड ऊपर की तरफ एक मेनू बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: PNR Enquiry पर क्लिक करें।
इसके बाद जैसे ही आप मेनू बटन पर क्लिक करते हैं आपको “PNR Enquiry” का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है आपको बता दें कि PNR का मतलब “पैसेंजर नेम रिकॉर्ड” होता है।
स्टेप 4: अपना PNR नंबर डालें।
PNR Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा जहाँ पर Enter PNR No. लिखा होगा उस बॉक्स में आपको बुक किये ट्रेन का PNR नंबर डालना होगा। यह PNR नंबर 10 अंकों का होता है जो आपके ट्रेन बुक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज में आ जाता है।
स्टेप 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Enter PNR No. के बॉक्स में PNR नंबर डालने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: आपका ट्रेन स्टेटस दिख जायगा।
जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपको आपके PNR नंबर द्वारा आपका ट्रेन का स्टेटस मिल जायगा। जिसमें आपको ट्रेन नंबर, ट्रेन नेम, डेट, पैसेंजर, बुकिंग स्टेटस, कोच न. बर्थ न. कोटा और सभी डिटेल्स आपको मिल जाता है।
ट्रेन के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
ट्रेन टिकिट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस चेक आदि के लिए एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन देख रहे हैं तो आप IXIGO Trains ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एक ही ऐप में आपको ट्रेन से सम्बंधित सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप से आप गूगल पे, फ़ोन पे, UPI इन माध्यमों से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे चेक करें
- स्टेप 1: गूगल क्रोम पर जायें।
- स्टेप 2: Where is my train सर्च करें।
- स्टेप 3: ट्रेन स्टेटस के सर्च बॉक्स में क्लिक करें।
- स्टेप 4: बुक किये गए ट्रेन का नंबर या नाम डालें।
- स्टेप 5: मोबाइल के एंटर बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: आपका ट्रेन कहाँ है दिख जायगा।
ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस कैसे देंखे
स्टेप 1: गूगल क्रोम पर जायें।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल क्रोम पर जाना है।
स्टेप 2: Where is my train सर्च करें।
गूगल क्रोम पर आने के बाद आपको Where is my train लिख कर गूगल में सर्च करना है।
स्टेप 3: ट्रेन स्टेटस के सर्च बॉक्स में क्लिक करें।
उसके बाद गूगल एक रिजल्ट निकल कर देगा जिसमें सबसे पहले नंबर पर ही आपको एक बॉक्स जिसमें ट्रेन स्टेटस लिखा होगा और उसमें एक सर्च बॉक्स होगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 4: बुक किये गए ट्रैन का नंबर या नाम डालें।
बॉक्स में क्लिक कर आपको उसमें बुक किये गए ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम डालना है।
स्टेप 5: मोबाइल के एंटर बटन पर क्लिक करें।
ये डिटेल्स डालने के बाद आपको इसे सर्च करना है इसके लिए आप मोबाइल के एंटर बटन जो नीचे की ओर होता है उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: आपका ट्रैन कहाँ है दिख जायगा।
जैसे ही आप एंटर बटन पर क्लिक करते हैं आपको उस ट्रेन का लाइव लोकेशन दिख जायगा जिसका आपने नंबर या नाम डाला हुआ है।
कॉल करके ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें
कॉल करके ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर 139 डॉयल करें उसके बाद अधिकारी को अपना ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम बतायें अधिकारी ट्रेन का स्टेटस देखकर आपको बता देंगे।
मेसेज करके ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें
मेसेज करके ट्रेन स्टेटस पता करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे का WhatsApp नंबर 7349-389-104 को सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद आपको व्हाट्सप्प को खोलना है और रेलवे के नंबर पर ट्रेन नंबर लिखकर मेसेज करना है कुछ ही सेकंड में ट्रैन से सम्बंधित जुड़ी जानकारी आपके पास आ जायगी।
यह भी पढ़ें –