घर बैठे स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? State bank me online khata kaise khole 2023

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किस तरह आप घर में बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से बैंक खाता खोल सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपना बैंक खाता खोलते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता जीरो बैलेंस से साथ यह बैंक खाता खुलता है जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है। 

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने पर बैंक द्वारा आपको वो सारी सुविधा है जो अन्य SBI खाता पर दी जाती है जैसे- एटीएम कार्ड, चेक बुक, नेट बैंकिंग और बाद में आप बैंक जाकर KYC करा के अपने अकाउंट को अपडेट भी करा सकते हैं। 

Contents show

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

  1. स्टेप 1: योनो ऐप डाउनलोड कर ओपन करें।
  2. स्टेप 2: ओपन सेविंग अकाउंट पर जायें।
  3. स्टेप 3: विथाउट ब्रांच विजिट पर जाये और सबमिट करें।
  4. स्टेप 4: स्टार्ट न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  5. स्टेप 5: मोबाइल नंबर डालकर OTP सबमिट करें।
  6. स्टेप 6: अपना पासवर्ड बनायें और आगे बढ़ें।
  7. स्टेप 7: आधार नंबर डालकर OTP सबमिट करें।
  8. स्टेप 8: अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर आगे बढ़ें।
  9. स्टेप 9: पैन कार्ड नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  10. स्टेप 10: अपनी वार्षिक आय की जानकारी दें।
  11. स्टेप 11: नॉमिनी डिटेल्स की जानकारी दें।
  12. स्टेप 12: होम ब्रांच को सेल्क्ट कर OTP सबमिट करें।
  13. स्टेप 13: अकाउंट ओपन का टोकन नंबर मिलेगा।
  14. स्टेप 14: स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक करें।
  15. स्टेप 15: वीडियो कॉल में जानकारी सत्यापित करें।
  16. स्टेप 16: स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खुल जायगा।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है online

स्टेप 1: योनो ऐप डाउनलोड कर ओपन करें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर स्टेट बैंक का नेट बैंकिंग ऐप योनो SBI को डाउनलोड करना है और इसे ओपन करना है। योनो SBI ऐप डाउनलोड करना का लिंक यहाँ पर भी हमने दिया है आप यहां से क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

एप डाउनलोड करें  – Yono SBI

स्टेप 2: ओपन सेविंग अकाउंट पर जायें।

योनो ऐप डाउनलोड/ओपन करने के बाद आपको Open Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

स्टेप 3: विथाउट ब्रांच विजिट पर जाये और सबमिट करें।

Open Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा यदि आप घर से ही अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको Without branch visit पर क्लिक करना है। इसके बाद यदि आप जॉब में हैं और आपको सैलरी अकाउंट ओपन करना है तो आप I want to open salary account के ऑप्शन में टिक कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

State bank me online khata kaise khole 2

स्टेप 4: स्टार्ट न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको स्टार्ट अ न्यू एप्लीकेशन Start a New Application पर क्लिक करना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है। 

State bank me online khata kaise khole 3

स्टेप 5: मोबाइल नंबर डालकर OTP सबमिट करें।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते हैं। यदि आपके पास मेल आईडी है तो आप उसे भी डाल सकते हैं जो अनिवार्य नहीं है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को OTP द्वारा सत्यापित करना होगा। 

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

स्टेप 6: अपना पासवर्ड बनायें और आगे बढ़ें।

OTP सत्यापित करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको प्रोफाइल पासवर्ड बनाना है यह पासवर्ड आपको आगे काम आएगा इसलिए इसे याद रखियेगा। सिक्योरिटी प्रश्न में आप कोई सा भी एक प्रश्न को सेलेक्ट कर उसका उत्तर दें और याद रखें। इसके बाद आप बैंक द्वारा बनाये गए नियम एवं शर्तों को सत्यापित करें और आगे बढ़ें। 

स्टेप 7: आधार नंबर डालकर OTP सबमिट करें।

अब आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलेगा आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी का आप कोशिश करें कि अपना आधार नंबर ही डालें और OTP सत्यापित करें। 

State bank me online khata kaise khole 6

स्टेप 8: अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर आगे बढ़ें।

आधार नंबर डालने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स नाम, जन्मतिथि, एड्रेस, पिन कोड डालकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है याद रहे की ये सभी जानकारी आपको सही भरना है ताकि आपका प्रोसेस रिजेक्ट न हो। 

State bank me online khata kaise khole 7

स्टेप 9: पैन कार्ड नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना है और आगे बढ़ना है। आगे आपको एजुकेशन क्वालिफिकेशन आपकी शिक्षा के बारे में और आप क्या करते हैं इसकी जानकारी आपको देना होगा। 

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

स्टेप 10: अपनी वार्षिक आय की जानकारी दें।

अब आपको अपनी वार्षिक आय यानि आप साल का कितना कमाते हैं उसकी जानकारी दर्ज करना है। 

State bank me online khata kaise khole 9

स्टेप 11: नॉमिनी डिटेल्स की जानकारी दें।

वार्षिक आय दर्ज करने के बाद आपको नॉमिनी (वह व्यक्ति जिसे आप अपने खाते में धन के संरक्षक के रूप में चुनना चाहते हैं) की जानकारी दर्ज करना है। अगर संभव हो तो आप नॉमिनी में अपने ब्लड से जुड़े व्यक्ति की ही जानकारी दें। 

State bank me online khata kaise khole 10 

स्टेप 12: होम ब्रांच को सेल्क्ट कर OTP सबमिट करें।

नॉमिनी की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको होम ब्रांच यानि बैंक को सेलेक्ट करना होगा। आप वही बैंक ब्रांच सेलेक्ट करें जो आपके एरिया के पास हो। यह आप अपने सिटी का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक के पॉलिसी को पढ़कर नेक्स्ट के बटन में क्लिक करना है और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा OTP सत्यापित करना है। 

State bank me online khata kaise khole 11

स्टेप 13: अकाउंट ओपन का टोकन नंबर मिलेगा।

अपने होम ब्रांच को सेलेक्ट करने और OTP सत्यापित करने के बाद आपको आकउंट ओपनिंग का टोकन नंबर मिल जायगा जिसे आपको नोट कर लेना है। याद रहे है की यह टोकन नंबर 3 दिन तक वैलिड होगा। मतलब यदि आप अब आगे का प्रोसेस बाद में करना चाहते हैं तो आप 3 दिनों के अंदर अपने मोबाइल और बनाये गए पासवर्ड से लॉगिन कर पुनः प्रोसेस कर सकते हैं यह प्रोसेस यही से शुरू होगा जहाँ आपने छोड़ा था। 

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

स्टेप 14: स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक करें।

टोकन नंबर लिखने के बाद आपको पेज को सत्यापित कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर Start Video Call का बटन होगा उस पर आपको क्लिक करना है। 

State bank me online khata kaise khole 13

स्टेप 15: वीडियो कॉल में जानकारी सत्यापित करें।

वीडियो कॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो कॉल प्रोसेस शुरू हो जायगा और 15 मिनट के अंदर बैंक अधिकारी आकर आपसे वीडियो कॉल के जरिये आपके द्वारा दिए जानकारी को सत्यापित करेगा जैसे आपका नाम, आपका व्यवसाय, आपकी वार्षिक आय, जन्मतिथि, एड्रेस ये सारी जानकारी आपको खुद से सत्यापित करनी है। वीडियो कॉल के दौरान आपको इन बातों का ध्यान रखना है 

  • आपको एकांत में खुले स्थान पर रहना है।
  • आपका चेहरा कैमरे में साफ दिखना चाहिए। 
  • आपके हाथ में पैन कार्ड होना चाहिए। 
  • आपका इंटरनेट स्पीड अच्छा होना चाहिए। 

अगर आप इस समय  वीडियो कॉल को पूरा नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं आपके पास 5 दिनों का टाइम होता है इन 5 दिनों के अंदर आप अपने टोकन नंबर की मदद अपना वीडियो कॉल के प्रोसेस को पूरा कर सकते है और अपनी जानकारी सत्यापित करा सकते हैं।

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

स्टेप 16: स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खुल जायगा।

बधाई हो !! ये सारे स्टेप्स को सही से पूरा करने के बाद आपका स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खुल जायगा। आपका अकाउंट नंबर और बाकि की डिटेल्स आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज के जरिये प्राप्त हो जायगा। आपका अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाने के बाद आप एक बार अपने ब्रांच ने जाकर अपने अकाउंट का KYC जरूर करा लें। 

इसे भी पढ़ें – KYC क्या होता है: KYC Full Form In Hindi

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-

केवाईसी में कौन कौन से कागज लगते हैं?

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट

इन सभी डाक्यूमेंट्स में से यदि आपके पास कोई एक भी तो आप केवाईसी करा सकते हैं।

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स अनिवार्य है?

यदि आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।

ऑनलाइन खाता कितने दिनों में खुल जाता है?

ऑनलाइन बैंक द्वारा सारा प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका अकाउंट नंबर और बाकि डिटेल्स आपको मिल जाती है।

घर में बैठे-बैठे बैंक खाता कैसे खोलें?

बैंक में खाता खोलने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप घर में बैठे-बैठे ही खाता खोल सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। साथ ही आपके पास एक स्मार्ट फोन हो जिसमें इंटरनेट चल सके और बैंक की वेबसाइट या उनके ऐप की मदद से आप घर में बैठकर बैंक खाता खोल सकें।

भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आपके पास आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको स्वयं ही आपको वीडियो कॉल के जरिये सत्यापित करना होगा। ऑफलाइन के माध्यम से आपको स्वयं स्टेट बैंक जाकर अकाउंट ओपन करवाना होगा। 

क्या मैं बिना बैंक जाए खाता खोल सकता हूं?

हाँ, यदि आप 18 साल के ऊपर हैं और आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड की और आधार लिंक मोबाइल नंबर है तो आप बिना बैंक जाए भी अपना बैंक खाता खोल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – 

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website