सुकन्या समृद्धि योजना: कितना हो गया सुकन्या अकाउंट में पैसा जल्दी यहाँ से करें चेक

भारत सरकार की बेटी कल्याण के लिए बनाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना जिसने गरीब परिवार में बेटी जन्म के बाद माता-पिता की लगभग आधी चिंता को समाप्त कर दिया है, क्योंकि इस योजना ने माता-पिता को अपनी बेटी के जन्म के बाद उसकी पढ़ाई और विवाह से संबंधित सभी चिंताओं को समाप्त करने की संतुष्टि दी है बिटिया को भविष्य की सिक्योरिटी उपलब्ध कराने के लिए माता-पिता इस योजना में अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी का खाता खुलवाने के लिए आपको बहुत बड़ी अमाउंट को निवेश करने की जरूरत नहीं होती, आप मात्र 250/ रुपए से भी सुकन्या अकाउंट खोल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी की 10 वर्ष से कम की आयु में माता-पिता या अभिभावक द्वारा खाता खोला जाता है जो की 21 साल बाद मैच्योर होता है। हालांकि इसमें आपको केवल 15 सालों तक ही पैसा निवेश करना होता है जिस पर आपको गारंटी रिटर्न मिलता है। 

ऐसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी का खाता  

सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना बैंक खाता खुलवाने का फार्म प्राप्त करना होगा, जो कि आप पोस्ट ऑफिस, नजदीकी बैंक अकाउंट या योजना की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने वाले फार्म को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया है तो आपको उसका प्रिंट निकाल कर उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करते हुए अपना पासपोर्ट फोटो लगाना होगा। 

अब आपको अपने फार्म में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों (बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, शपथ पत्र) को फॉर्म में अटैच करते हुए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा करना होगा। अब बैंक अधिकारियों द्वारा आपके जमा किए गए फार्म का सत्यापन किया जाएगा, जो कि आपके ओरिजिनल दस्तावेजों को फॉर्म से  मिलाकर होगा। 

अब आपको अपने बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए उसमें कम से कम 250/- रुपए जमा करने होंगे। आप चाहे तो इस जाम की जाने वाली राशि को डेढ़ लाख तक बढ़ा सकते हैं। 

इस आसान तरीके से चेक करें सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी जमा की गई राशि का स्टेटमेंट 

स्टेप 1 – अपने अकाउंट में लॉगिन करें  

अपनी बेटी के सुकन्या अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करते हुए लोगिन करना होगा। 

स्टेप 2 – डैशबोर्ड पर क्लिक करें 

अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको डैशबोर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े। 

स्टेप 3 – अकाउंट स्टेटमेंट पर क्लिक करें 

अब डैशबोर्ड पर जाने के बाद आपको वहां पर अकाउंट स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 

स्टेप 4 – अपना अकाउंट नंबर डालें  

अब अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको सभी एकाउंट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी। वहां पर आपको अपनी बेटी का सुकन्या अकाउंट नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें –  MP News: मप्र सरकार की बिगड़ी आर्थिक स्थिति, CM मोहन यादव ने फिर लिया 2500 करोड़ का कर्ज

स्टेप 5 – बैंक स्टेटमेंट चेक करें 

अकाउंट नंबर डालने के बाद आपकी मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर आपके सामने अपने अकाउंट की संपूर्ण जानकारी आ जाएगी। वहां पर आप देख सकते हैं कि आपने अब तक कितना पैसा अपने सुकन्या अकाउंट में निवेश किया है।

Author

Leave a Comment

Your Website