घर बैठे एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें HDFC Net Banking chalu kaise karen 2023

HDFC बैंक अपने कस्टमर को अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सर्विसेस को आसानी से मैनेज करने तथा दूसरो को पैसा भेजने के लिए नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। आप बैंक में जाए बिना ही आसानी से एचडीएफसी नेट बैंकिंग कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करे।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

  1. स्टेप 1: hdfcbank.com की वेबसाइट पर जायें।
  2. स्टेप 2: लॉगिन पर क्लिक कर नेटबैंकिंग पर जाएं।
  3. स्टेप 3: अपनी ग्राहक ID दर्ज करें। 
  4. स्टेप 4: मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें। 
  5. स्टेप 5: डेबिट कार्ड चुनें और विवरण दर्ज करें।
  6. स्टेप 6: आईपिन सेट करें और नेटबैंकिंग में लॉगिन करें।

HDFC Net Banking chalu kaise karen

स्टेप 1: hdfcbank.com की वेबसाइट पर जायें।

सर्वप्रधम आपको एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

 

स्टेप 2: लॉगिन पर क्लिक कर नेटबैंकिंग पर जाएं।

एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको दाहिने ओर लॉगिन का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और अपने ही नंबर पर आपको नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 

dfvad684 e1679316587299

 

स्टेप 3: अपनी ग्राहक ID दर्ज करें। 

नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर आने के बाद आपको  बैंक द्वारा प्राप्त अपनी कस्टमर ID डालना है और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।यदि आपके पास कस्टमर आई डी नहीं है तो आप फॉरगेट पर क्लिक करके अपनी नई कस्टमर आई डी ले सकते हैं।  

dfbdf88 e1679316627955

 

स्टेप 4: मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें। 

अपनी ग्राहक आई डी दर्ज करने के बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगा उसे आपको वेरीफाई करके आगे बढ़ना है। 

fdb84152

स्टेप 5: डेबिट कार्ड चुनें और विवरण दर्ज करें।

इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना है और और एटीएम कार्ड में लिखे गए नंबर को वेरीफाई करना है और अपनी डिटेल्स को डालना है। 

fdb89754

स्टेप 6: आईपिन सेट करें और नेटबैंकिंग में लॉगिन करें।

अपनी सही डिटेल्स डालने के बाद आपके समक्ष IPIN सेट करने का ऑप्शन आएगा वहां आपको IPIN डालना है और याद रखना है ताकि आप उसे पुनः लॉगिन कर पाएं। 

bfgd879462 e1679316659243

ये सारे स्टेप्स अगर आप सही करते हैं तो आप लॉगिन वाले ऑप्शन में जाकर अपने ग्राहक ID और IPIN की मदद से आसानी से आप लॉगिन कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना समग्र आईडी में आधार e-KYC कैसे करें

एचडीएफसी नेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं 

एचडीएफसी नेट बैंकिंग मे आपको बहुत सुविधाए मिलती है जैसे की आप घर बैठे अपने सेविंग बैंक अकाउंट के हर ट्रांसेक्शन पर नजर रख सकते हैं डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक इत्यादि घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। एचडीएफसी नेट बैंकिंग की मदद से आप अपना लोन, फिक्स्ड डिपोसिट और पैसे की लेन देन को भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

इसी प्रकार के नीचे दीये गये कई सुविधाए हैं जो एचडीएफसी नेट बैंकिंगआपको प्रदान करती हैं।

  1. एचडीएफसी नेट बैंकिंग से आप अब अपना बैंक अकाउंट स्वयं खोल सकते हैं।
  2. एचडीएफसी नेट बैंकिंग से अपने बचत खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है।
  3. नेट बैंकिंग की मदद से आप 1 महीने से लेकर 5 साल तक का  Transactions आप से आसानी से देख  है या फिर PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 
  4. नेट बैंकिंग से आप अपना फिक्स्ड डिपोसिट अकाउंट स्वयं ही बना सकते हैं।
  5. नेट बैंकिंग से आप NEFT फंड ट्रांसफर या  RTGS ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते है ।
  6. अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड  की डिटेल्स चेक भी कर सकते है।
  7. नेट बैंकिंग  क्रेडिट कार्ड का बिल पे भी कर सकते है।
  8. नेट बैंकिंग आपको Mutual Fund का भी ऑप्शन देता है।
  9. नेट बैंकिंग से आप बिल पेमेंट्स / मोबाइल रिचार्ज ऊपर अन्य सभी टिकट्स बुकिंग जैसे पेमेंट्स भी कर सकते है।

ATM से एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

  • स्टेप 1: HDFC बैंक के ATM पर जाइये।
  • स्टेप 2: मशीन में ATM डालकर पिन दर्ज करें। 
  • स्टेप 3: Other Option को सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 4: Net Banking Registration पर जायें। 
  • स्टेप 5: Confirm पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 6: ATM द्वारा नेट बैंकिंग का प्रोसेस हो गया है।
  • स्टेप 7: एक सप्ताह मे IPIN आपके घर आ जायगा। 

फ़ोन कॉल करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

  • स्टेप 1 – आपके शहर के लिए दिए HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर फ़ोन करिए।
  • स्टेप 2 – फ़ोन पर आपसे कस्टमर ID, डेबिट कार्ड और ATM पिन पूछा जायेगा।
  • स्टेप 3 – आपको अपनी डिटेल्स वेरीफाई करना है।
  • स्टेप 4 – अब आपको टेलीफोन आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जायगा।
  • स्टेप 5  – आपकी नेट बैंकिंग रिक्वेस्ट को आगे फॉरवर्ड कर देंगे।
  • स्टेप 6 –  अगले 7 -15 दिनों मे IPIN आपके पते पर भेज दिया जायेगा।

ब्रांच की मदत से एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

  • स्टेप 1 – hdfcbank.com आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • स्टेप 2 – HDFC नेट बैंकिंग फॉर्म Download करिए।
  • स्टेप 3 – अब इस फॉर्म को आपको सही-सही भरिये।
  • स्टेप 4 – ब्रांच अधिकारी के पास आधार कार्ड और फोटो के साथ जमा करिए।
  • स्टेप 5 – बैंक द्वारा आपके फॉर्म को स्वीकार कर लिया जायगा।
  • स्टेप 6 – अगले 7 -15 दिनों मे IPIN आपके पते पर भेज दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें –

उम्मीद करता हूँ कि अब आप जान चुके होंगे कि एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है इसके लिए हमने 2 -3 तरीके बताएं हैं आशा है कि आपको हमारा यह का आर्टिकल पसंद आया होगा।

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

    View all posts

2 thoughts on “घर बैठे एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करें HDFC Net Banking chalu kaise karen 2023”

Leave a Comment

Your Website