Essay on internet in Hindi
इंटरनेट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब
बहुत सारे लोग इंटरनेट के बारे में सवाल और जवाब करते हैं
What is Internet in Hindi
What is meaning of Internet in Hindi
History of Internet in Hindi
Use of Internet in Hindi
ऐसे सारे सवाल और जवाब का answer इस आर्टिकल में हमने देने का प्रयास किया है । आप जब इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तब आपको एक-एक करके सारे सवालों का जवाब मिलता चला जाएगा
Let’s start the topic essay on internet in Hindi
Essay on internet in Hindi
इंटरनेट एक ऐसी उपलब्धि है जिनके बिना मानवीय जीवन का कल्पना भी नहीं किया जा सकता है। इंटरनेट हमारे जीवन का जीने का आधार बन चुका है। इंटरनेट हमारे जीवन में बिजली की रोशनी की रौशनी की तरह हो गई है जिस प्रकार बिजली की रोशनी के बिना चारों तरफ अंधेरा अंधेरा सा लगता है उसी प्रकार आज इंटरनेट के बिना हमारा जीवन अंधेरों से घिरा हुआ सा लगने लगता है।
इंटरनेट
internet in hindi
वैसे तो इंटरनेट को हिंदी में अंतराजाल कहते है जिसका मतलब होता है । एक फन्दा इंटरनेट मकरी की जल की तरह होता है जिसका न कोई प्रारंम्भ समझ आता है न ही अंत देखने को मिलता है आज का आधुनिक युग जिसे हम डिजिटल दुनिया कहते हैं यही तो इंटरनेट युग है आज इंटरनेट का विस्तार बहुत ही व्यापक स्तर पर हो चुका है। इंटरनेट का आविष्कार सच में एक अद्भुत अविष्कार है आज इंटरनेट का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बहुत ही व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
इंटरनेट का आविष्कार मानवी जीवन शैली को पूरी तरीके से बदल के रख दिया है। पहले जो काम घंटों महीनों सालों में हुआ करता था आज इंटरनेट की वजह से एक क्लिक के माध्यम से हो रहा है। इंटरनेट पर सर्वे की एक रिपोर्ट बताता है कि ज्यादातर लोग अपना समय आज इंटरनेट पर बीता रहा है जिसकी वजह से इंटरनेट आज दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है छोटे-छोटे कामकाजी से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति आज इंटरनेट पर अपना सबसे अधिक पैसा निवेश करती है आज इंटरनेट हर क्षेत्र में अपनी योगदान व्यापक स्तर पर दे रही है
इंटरनेट की क्रांति भारत में सन 1980 के दशक में शुरू हुई थी तब भारत में इंटरनेट की स्थिति अच्छी नहीं थी ना ही इंटरनेट का मानवीय जीवन में कोई खास महत्व था इंटरनेट को देश और दुनिया के अंतर्गत अपनी स्थिति को काम करने में कई दशक लग गई और फिर उसके बाद एक नई दौर शुरू हुई और फिर लोगों ने इंटरनेट के महत्व को समझा और फिर धीरे-धीरे यह डिजिटल युग में तब्दील हो गई।
इंटरनेट का महत्व
importance of internet in hindi
इंटरनेट का महत्व को आज कौन नहीं जानता है आज लोग अपनी व्यक्तिगत लाइफ से ज्यादा एक्टिव इंटरनेट पर रहने लगा है। तेजी से उभरते इंटरनेट का बाजार इस बात का संकेत दे रही है कि आपको डिजिटल तरीके से जीवन जीना ही परेगा ऐसे में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा हैआज इंटरनेट के वजह से बहुत से लोग अपने जीवन में तेजी से बदलाव कर पा रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट का महत्व बहुत ही अहम है इंटरनेट की वजह से लोग देश दुनिया के बेहतरीन से बेहतरीन टीचर से जुड़कर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इंटरनेट आज हमारे जीवन में टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से विकसित कर रही है
इंटरनेट के लाभ
Advantage of internet in Hindi
इंटरनेट हमारे जीवन का एक बहुत ही इंटरेस्टिंग सब्जेस्ट बन चुका है जो हमें मनोरंजन के साथ-साथ हमारी कार्यकुशलता को भी मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभा रही है। इंटरनेट के माध्यम से हम देश दुनिया से बहुत ही आसान तरीके से जुड़े रह सकते हैं इंटरनेट आज हर क्षेत्र में अपना योगदान व्यापक स्तर पर दे रही है फिर चाहे वह मनोरंजन हो शिक्षा हो टेक्नोलॉजी हो या औद्योगिक क्षेत्र हो या फिर चाहे हमारी जीवनशैली ही क्यों ना
इंटरनेट का कुछ दुष्प्रभाव
Disadvantage of internet in Hindi
इंटरनेट का दुष्प्रभाव आज मानवीय जीवन में बहुत ही आम हो चुका है।आज लोगों का जीवन इंटरनेट से पूरी तरीके से घिर चुका है। आज अत्यधिक इंटरनेट की उपयोग से लोग डिप्रेशन का शिकार होता जा रहा है मानसिक तनाव की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इंटरनेट का दुष्प्रभाव आज रिश्तो में भी देखने को मिलता है लोग आज text की भाषा बोलने लगा है।
इंटरनेट के दुष्प्रभाव केवल यही तक सीमित नहीं है। आज इंटरनेट नई नई नई तकनीक नई नई टेक्नोलॉजी को तेजी से विकास कर रही है एक तरफ से नई तकनीक नई टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को बहुत ही सरल बनाता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल वार्मिंग जैसी बहुत सी समस्या तेजी से विकसित हो रही है। इंटरनेट की वजह से रेडिएशन का स्तर आज हमारे वातावरण में तेजी से बढ़ता रहा है। जो केवल मानव जीवन के लिए खतरा नहीं है बल्कि प्रकृति के समस्त जीव धारियों के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है पक्षी जैसे मासूम जीवधारी वातावरण में बढ़ते रेडिएशन की वजह से आज विलुप्त होने के कगार पर है।
आज हमारा जीवन इंटरनेट से घिरा हुआ है इंटरनेट की वजह से हमारी जीवन की गतिविधियां अस्तव्यस्त होता जा रहा है हम पहले की तुलना में ज्यादा व्यस्त होते जा रहे हैं एक तरफ इंटरनेट हमें देश दुनिया की नई नई तकनीक नई नई जानकारियों से परिचित करवा रही है तो वहीं दूसरी तरफ हम अकेलापन का शिकार होते जा रहे हैं।
एक तरफ लोग इंटरनेट के माध्यम से लोग अपनी बौद्धिक क्षमता का तेजी से विकास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अश्लीलता और अकस्मात विचारों की वजह से मानसिक डिप्रेशन में डूबता जा रहा है। एक तरफ इंटरनेट हमारे जीवन को बहुत ही आसान बनाता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट हमारे जीवन की सुख चैन को नष्ट करता जा रहा है। आज इंटरनेट हमारी कंट्रोल में नहीं है बल्कि हम इंटरनेट पर कंट्रोल में है
I hope guys you love this article essay on internet in Hindi
इसे भी पढ़ें