CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश राज्य में चल रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी होने वाली है इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें 21वीं किश्त के साथ साथ महाशिवरात्रि 2025 के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को कुछ बड़ा उपहार भी दिया जा सकता है हालांकि अभी सरकार ने आधिकारिक डेट (क़िस्त जारी करने का) नहीं जारी किया है। लगातार पिछले 20 महीनों से मिल रही किश्त अब इस महीने भी महिलाओं के खाते में जारी होने वाली है।
मध्य प्रदेश में चलाई जा रही है प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक समस्याओं को दूर करने और उनको जीवन यापन को सही दिशा में लाने ले लिए हर महीने 1250 रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। जैसा की आप सभी को पता है कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में शुरू किया था और अब तक 20 किस्त प्राप्त हो चुकी है इसके बाद जल्द ही फरवरी के महीने में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 21वीं किस्त की राशि प्राप्त होने वाली है।
लाखों महिलाओं को नहीं मिलेगी 21वीं किश्त
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों को लाभ प्राप्त हो रहा था परन्तु अब सिर्फ प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को ही योजना की किस्त प्राप्त होगी क्योंकि प्रदेश के लाखों लाड़ली बहनों का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। आपको बता दें लिस्ट में से उन्हीं महिलाओं का नाम हटाया गया है जो 60 साल से अधिक हो गई है या फिर जिनको योजना से बाहर कर दिया गया है और रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1 लाख 63 हजार महिलाओं को लाडली बहन योजना से बाहर किया गया है।
इसके अलावा ऐसी महिलाएं जो 21 से 60 वर्ष के बीच विवाहित हैं सिर्फ उनको ही इस योजना का लाभ दिया जायगा इसे आप इस प्रकार से भी समझ सकते हैं किजिन महिलाओं को पिछली किश्त प्राप्त हुई है उनको यह 21वीं किश्त भी प्राप्त होगी। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में डीपीटी एक्टिव होना अनिवार्य है, आपका दर्ज मोबाइल नंबर और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक और सामग्री आईडी की ई केवाईसी भी होना अनिवार्य है तभी आपको योजना की किस्त का लाभ सफलतापूर्वक प्राप्त होगा।
ऐसे चेक करें किश्त की राशि
जो भी महिला आगामी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहती है और इस योजना का लाभ निरंतर लेना चाहते है तो वह सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की ऑफिशल वेबसाइट – cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर वहां 21वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इससे आपको संतुष्टि हो सके की आपकी आगामी किस्त प्राप्त होगी या नहीं, बता दे जल्दी ही प्रदेश की करोड़ों बहनों को 10 फरवरी 2025 को 21वीं किस्त प्राप्त होने वाली है।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश को मिली ये बड़ी राहत, किसानों और MSME के लिए बड़ी खुशखबरी