मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का किया उद्घाटन

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब परिवारों, मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भी नई-नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं हाल ही में उन्होंने चरण पादुका योजना, बहना योजना के तहत मजदूर एवं गरीब महिलाओं को भी लाभ प्रदान किये हैं। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा मिशन ‘गरीब कल्याण’ है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्का मकान, निःशुल्क उपचार तथा रोजगार सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं।

8 अप्रैल 2017 में शुरू की गई मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई योजना के तहत मुख्यमंत्री ने तृतीय चरण के अवसर पर पहले से संचालित 100 रसोई केन्द्रों के अलावा 91 नए केन्द्र और 25 मोबाइल चलित रसोई केन्द्रों और 66 अन्य केन्द्रों का मुख्यमंत्री वर्चुअल शुभारंभ करने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि दीनदयाल रसोई योजना का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दरो पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। 

अब सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू दीनदयाल रसोई योजना के तहत एक प्लेट खाना के लिए अब आपको 10 रुपये नहीं सिर्फ 5 रुपये देना होगा जी हाँ दोस्तों हाल ही में सीएम शिवराज ने 10 रुपये के शुल्क को हटाकर सिर्फ 5 रुपये करने का ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही मजदूरों को उनके कार्यस्थल पुर ही किफायती दरों पर ही भोजन उपलब्ध कराई जाएगी।

66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का किया उद्घाटन

भोपाल में हुए कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ करने का बहुत बड़ा ऐलान किया है इसके साथ ही अब पूरे मध्यप्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर 5 रुपये में प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक गरीबों को भोजन मिलेगा। नए आदेश के अनुसार यह 66 नए रसोई केंद्र 20 हजार से अधिक आबादी वाले नगर पंचायतों में भी दीनदयाल रसोई शुरू की जाएगी, जिसके तहत मजदूरों को भरपेट भोजन मिल सकेगा।

इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2023: आवेदन करें और 1500 रुपए प्रतिमाह पाएं

हर गरीब को मिलेगा जमीन का पट्टा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों के कल्याण में आगे घोषणा करते हुए गरीबों को आश्रय देने का भी एलान किया और कहा कि अब कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। और इसके साथ ही हरी गरीबों को फ्री में आवास पट्टा देने का एलान किया है। जिसके बाद नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 38,505  गरीब परिवारों एवं आवासहीनों को पट्टा भी प्रदान किये जाएंगे। 

इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ बनें रहें और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें – Apna Kal

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!