Last Updated on 3 months ago
KGF & KGF2 जैसी बड़ी फिल्म देने के बावजूद भी अब तक नहीं है यश के पास कोई काम KGF3 की रिलीज में भी लगेगा समय। KGF & KGF2 को रिलीज कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया, KGF कमाई के मामले में भी काफी रिकॉर्ड तोड़े, और सीधा kgf2 को लेकर आए।
और अब यह खबर है कि ग्लोबल स्टार बनने के बावजूद इतने बड़े एक्टर के पास कोई काम ना होना काफी बड़ी बात है। लेकिन पीछे की क्या वजह है कि आज हम आपको बताते हैं।
साउथ एक्टर लिस्ट बढ़ती जा रही रही है, लोग आते है और नए चेहरे को देखना पसंद करते हैं। KGF की टीम फिल्म पर काम करेंगे और जल्द ही KGF3 को लेकर कुछ नया लेकर आने को तैयार है।
इसके अलावा जल्दी कुछ भी नहीं आने वाला है। इस खबर के सामने आने के बाद यश खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि वह तो इंतजार कर रहे हैं।
सब लोग मिलकर काम करेंगे KGF3 पर लौटेंगे।