लाडली बहना योजना में शामिल महिलाओं को मिलेगा आजीविका मिशन का लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रक्षाबंधन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। जैसे लाडली बहनों को जमीन, मकान, फ्री बिजली, पानी, गैस सिलेंडर, बेटियों की पढ़ाई और इसके साथ ही लाडली बहनों को आजीविका मिशन में शामिल किए जाने की बात कही। इसके साथ ही रसोई गैस को लेकर भी अहम घोषणा की गई।

लाडली बहनों को आजीविका मिशन में शामिल किया जाएगा

लाडली बहनों को आजीविका मिशन के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। और बहनों को सक्षम , और प्रभावशाली आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से उद्योग, धंधे और अन्य रोजगार इस मिशन के अंतर्गत बहनों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिना ब्याज के लोन लेने की सुविधाएं बहनों को दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने राज्य की महिलाओं को जो अभी लाडली बहना योजना में शामिल हैं सभी को आजीविका मिशन में शामिल करने का ऐलान किया है और आजीविका मिशन में मिलने वाली सभी सुविधाएं अब बहनों को दी जाएगी।

लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

लाडली बहनों 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह ने 27 अगस्त को रक्षाबंधन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ घोषणा किए की सावन के इस महिने में ही लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे।

सीएम शिवराज सिंह ने बहनों को दिए 250 रुपए

सीएम शिवराज सिंह ने राखी गिफ्ट में कई तरह की योजनाएं अपनी बहनों के लिए लागू की और अब राखी शगुन के रुप में 250 रुपए अतिरिक्त अपनी बहनों को दिए। इस कार्यक्रम में लाडली बहनों ने सीएम शिवराज सिंह को बड़ी राखी भेंट की और उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने सिंगल क्लिक कर सभी बहनों के खाते में 250 रुपए भेजे। और यह जानकारी दी की सभी बहनों के खाते में अगले महिने की 10 तारीख को फिर से 1000 रुपए डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना रक्षाबंधन उपहार पर बहनों को बैंक DBT खाते में मिला 250-250 रुपये, जल्दी चेक करें

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने शराब दुकान को लेकर भी घोषणा की। अगर बहनें किसी स्थान पर शराब दुकान नहीं चाहेंगी तो तो शराब दुकान नहीं खुलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा कर कहा कि, अब पोलिस साहित सभी विभागों में महिलाओं के पदों की संख्या 30 से 35 प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा।

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई लिखाई को लेकर भी अहम घोषणा की और कहां की अब भांजियों की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाएगी अब माता-पिता को बेटियों की पढ़ाई का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा उनका खर्चा भी मामा उठाएगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे बड़ा ऐलान रसोई गैस मात्र 450 रुपये में, जल्दी बुक करें

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!