MP News: लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित महिलाओं ने कलेक्टर को दिया आवेदन, देखिए फिर क्या हुआ

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए और अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। लेकिन राज्य में ऐसी भी महिलाएं हैं जो इस लाभ से वंचित हैं और इस तरह की नरसिंहपुर निवासी महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन दिया है।

MP News: मध्यप्रदेश में मार्च 2023 से लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की गई थी और इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाती है। लेकिन राज्य की कुछ ऐसी भी महिलाएं है जिन्होंने इस योजना में आवेदन नहीं कर पाया है और कुछ महिलाओं को तो आवेदन करने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। और इसी वजह से वंचित महिलाएं बेहद दुखी हैं।

नरसिंहपुर निवासी महिलाओं ने कलेक्टर को दिया आवेदन

नरसिंहपुर के गिधवानी निवासी महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित होने पर कलेक्टर को आवेदन दिया है। की उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाए और राज्य की अन्य लाभार्थी महिलाओं की तरह उन्हें भी लाभ दिया जाए।

नरसिंहपुर के गिधवानी निवासी महिलाओं ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की शुरूआत में उन्होंने आवेदन किया था लेकिन उनका नाम सूची में नहीं है और उन्हें पिछले 4 महीने से इस योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है। और इसकी सूचना और शिकायत पंचायत सचिव साहित लाड़ली बहना योजना के संबंधित अधिकारियों से पहले ही किया जा चुका है लेकिन अब तक किसी भी तरह की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

नरसिंहपुर के गिधवानी निवासी महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत को दर्ज कराया है ताकि उन्हें भी लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त हो। क्योंकि महिलाओं ने अपने स्तर पर पहले ही पंचायत सचिव औरसंबंधित अधिकारियों से शिकायत दर्ज करा लिया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने की वजह से उन्हें डायरेक्ट कलेक्टर अपनी शिकायत दर्ज कराना उचित समझा।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Behna Awas Yojana: 17 सितंबर से भरे जाएंगे लाडली बहना आवास योजना के फॉर्म, ऐसे करें आवेदन

वंचित महिलाओं के लिए होगा तीसरा चरण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण भी जल्द होने वाला है। तीसरे चरण में बिना ट्रैक्टर वाली 21 से 23 वर्ष की महिलाओं को मौका दिया जाएगा। और राज्य की वंचित महिलाओं को आवेदन करने का एक और मौका दिया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण के लिए सीएम शिवराज सिंह जी ने आधिकारिक ऐलान भी किया है लेकिन तारीख़ निर्धारित नहीं की गई है। तब तक के लिए आप सभी सहायक दस्तावेज और आवेदन पूर्व तैयारी करके रखें ताकि पोर्टल ओपन होने के बाद आप बिना किसी समस्या के आवेदन कर पाएं।

यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना कब से शुरू होगा तीसरा चरण, बिना ट्रैक्टर वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!