प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवासियों के लिए बहुत जल्द एक और नई योजना शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुवात करने का ऐलान मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कर दिया था जिसकी शुरुवात अब वर्चुअल रूप से 17 सितम्बर को शुरू किया जायगा। आपको बता दें कि यह दिन ख़ास इसलिए भी हो जाता है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है यानि वो अपने जन्मदिवस में भारत देश को नई सौगात देने वाले हैं।
हालंकि आपको बता दें कि इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है इसलिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुवात के लिए इस दिन को चुना गया है। इस योजना के शुभारम्भ में केंद्र और राज्य के 70 मंत्री देश के 70 अलग अलग शहरों में तैनात रहेंगे जबकि पीएम मोदी दिल्ली से सुबह 10.30 बजे वर्चुअली इस योजना की शुरुआत करेंगे। इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे और मध्यप्रदेश में इस योजना की शुरुवात करेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है
पीएम विश्वकर्मा योजना भारत देश में रहने वाले निचले स्तर के कामगार, शिल्पकारों एवं कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रुपयों का टूल किट और काफी कम ब्याज दरों में चरणानुसार 2 लाख की राशि केंद्र सरकार द्वारा लोन की सुविधा प्रदान की जायगी।
सिर्फ इनको मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 18 तरह के कामगारों को शामिल किया गया है – बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, ताला/पाश साज, राजमिस्त्री, हथौड़ा एवं अन्य औजार साज, धोबी, कश्ती निर्माण करने वाले, शस्त्र साज, मछली पकड़ (मछुवाही) जाल निर्माता, दर्जी, मूर्तिकार, डलिया/चटाई/झाड़ू बुनकर, काथी साज, मोची/चमड़ा साज, गुड़िया व खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई/हज्जाम व मालाकार।
विश्वकर्मा योजना में तहत युवाओं को मिलेगा ट्रैनिंग
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश के कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा देने हेतु इन्हें आर्थिक लाभ दिया जा रहा है इतना ही नहीं योजना के अंतर्गत अगर कोई युवा कला सीखना चाहता उसे सरकार की तरफ से योजना में शामिल कलाओं को सिखाया जायगा जिसके लिए इसमें ट्रेनिंग लेने वाले लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से मानदेय भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद इन कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र प्रदान कर मान्यता भी दी जाएगी और पहचान पत्र भी दिया जाएगा।
15 हजार के टूल किट के साथ मिलेगा 2 लाख तक का लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियों को 15 हजार रुपए की टूल किट प्रदान किया जायगा जो युवा को आगे काम करने करने प्रोत्शाहन हेतु दिया जायगा। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद युवा अपना व्यवसाय खुद शुरू कर सके इसके लिए सरकार 18 महीने के लिए 1 लाख रुपए का लोन देगी यदि वह हितग्राही लोन की राशि तय समय पर लौटा देता है तो वह एक बार फिर से 30 महीने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है।
इस योजना के तहत आवेदन 17 सितम्बर के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होगा।
इसे भी पढें – बिना ट्रैक्टर वाली 23 से 60 साल की महिलाओं का क्या होगा?
केंद्र सरकार द्वारा जारी पीएम विश्वकर्मा योजना आपको कैसी लगी आप हमें ये कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की जानकरी के लिए आप अपना कल का व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
धन्यवाद