लाड़ली बहना योजना बड़ी खुशखबरी 21 वर्ष की अविवाहित बहनों को दिया जायगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

लाड़ली बहना योजना मध्य्प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर महिलाओं के हित में बड़ा ऐलान किया है अब लाड़ली बहना योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक अविवाहित युवतियों को भी योजना का लाभ दिया जायगा। शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से यह बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ऐसी बहनें जो 21 साल से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया, उन्हें भी बहना योजना के अंतर्गत शामिल किया जायगा। 

यह घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को किया जिसके बाद से सभी 21 वर्ष के ऊपर की युवतियां काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है क्योंकि इस योजना के तहत अब 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित युवतियों को भी लाड़ली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता राशि मिलेगी।

जबलपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान मामा शिवराज ने अपनी बहनों से वादा किया कि सभी बहनों ने मेरे लिए दिया जलाया है मैं उनके जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। बीजेपी ने महिलाओं के लिए 33% सीट रिजर्व कर उनका अधिक से अधिक संरक्षण प्रदान करने का काम किया है और मेरी लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1,250 कर दी है, इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3,000 तक ले जाऊंगा।

तीसरे चरण में अविवाहित युवतियों को मिला मौका 

लाड़ली बहना योजना के तहत सीएम शिवराज ने अब महिलाओं नहीं युवतियों के हित में बड़ा ऐलान किया है अविवाहित युवतियों को भी हर महीने लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1,250 का लाभ दिया जायगा। तीसरे चरण जिसका इंतजार सभी महिलाएं बेसब्री से कर रहे थे वह अब युवतियों के लिए शुरू हो गया है हालांकि अभी सीएम शिवराज ने पोर्टल शुरू करने का डेट नहीं बताया है।

 

सभी बहनों को फ्री मकान भी मिलेगा 

अपनी लाड़ली बहनों से अपना वादा निभाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी बहनें जिनके पास घर नहीं है, कच्चा घर है तो उसे में पक्का बनवाऊंगा इसके लिए में लाड़ली बहना आवास योजना को लेकर आ रहा हूँ जिसमें उन परिवारों को भी शामिल किया जायगा जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। 

सभी बहनों को 450 में गैस सिलेंडर 

अगर आप भी लाड़ली बहना योजना में शामिल है तो आपके लिए खुशखबरी है कि अब से आपको 1000 का गैस नहीं खरीदना पड़ेगा यह गैस आपको सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा। इसके लिए आपके नाम पर गैस कनेक्शन का होना जरुरी है या फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नाम है तो भी आपको इसका लाभ मिल जायगा।

इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 26 सितंबर को सीएम शिवराज देंगे फ्री स्कूटी

Author

Leave a Comment

Your Website