लाड़ली बहनों 10 अगस्त को मिलेगी दो खुशियां, तीसरी किश्त और छाता का पैसा DBT खाता में एक साथ आएगा

10 अगस्त आने वाला है जिसके चलते मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने सभी बहनों को तैयार रहने को कहा है । बता दें कि तीसरी किश्त का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस बार रीवा जिले में होना है जहां सीएम शिवराज कार्यक्रम दौरान दोपहर 1 बजे सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1000 रूपए DBT खाते में अंतरित करेंगे। 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए शिवराज सिंह चौहान पिछले कई दिनों से अपनी बहनों को तैयार रहने को कह रहे हैं। 

हाल ही में आयोजित लाड़ली बहना सम्मलेन में सीएम शिवराज ने अपनी बहनों से उनकी आमदनी हर महीने दस हजार रूपये पहुंचाने का वादा किया है। जिससे प्रदेश की सभी बहनें काफी खुश हैं साथ ही उन्होंने राखी के दो दिन पहले 28 अगस्त को सभी बहनों से मिलने का भी वादा किया है। उस दिन भी सीएम शिवराज अपनी बहनों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। उससे पहले 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ दो खुशियां आने वाली है आइये जानते हैं वह क्या है ?

तीसरी किश्त और छाता दोनों एक साथ 

लाड़ली बहनों को इस बार एक नही दो खुशियां एक साथ मिलने वाली है। जी हाँ 10 अगस्त को सीएम शिवराज तीसरी किश्त तो जमा करेंगे जिसके लिए सभी बहनें बहुत उत्साहित रहती है क्योंकि उनके खाते में 1000 रुपये जमा होता है परन्तु इस बार की दूसरी खुशी यह है कि सभी लाड़ली बहनों के खाते में मामा ने जो वादा किया था छाता खरीदने हेतु वो सभी के खाते में 200 – 200 रुपये जमा करेंगे। 

छाता की राशि सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिर्फ उन्हीं महिलाओं के खाते में छाते की राशि दी जायगी जो दिहाड़ी मजदूर हैं या मजदूरी करते हैं और ऐसी महिलाएं जो अत्यंत गरीब वर्ग की हैं इसके अलावा लाड़ली बहनों को भी छाते के राशि देने की बात कही गई है। तो सभी पात्र बहनों के खाते में जल्द ही छाते की राशि भी जमा होगी। 

तीसरी किश्त सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी 

लाड़ली बहनों की तीसरी किश्त आने वाली है जबकि इससे पहले दो किश्तें दे जा चुकी हैं जिनमें बहुत सी महिलाओं का कहना था कि उनके खाते में दूसरी किश्त जमा नहीं हुई है ऐसे में आप अपना बैंक खाता चेक करा लें अन्यथा आपके खाते में पुनः तीसरी किश्त जमा नहीं होगी। बाकि योजना के तहत जिन्हें दोनों किश्त मिल चुकी है उन महिलाओं को बिना किसी परेशानी के तीसरी किश्त भी 10 अगस्त को मिल जायगा। 

इसे भी पढ़ें – बहनों की आमदनी हर महीने ₹10 हजार करनी है और ये मैं करके रहूंगा

हर महीने की 10 तारीख किसी त्यौहार से कम नहीं 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी बहनों को हर महीने त्यौहार मनाने का मौका दिया है। क्योंकि अब शिवराज सिंह चौहान खुद लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को राज्य स्तरीय कार्यक्रम करते हैं और सभी बहनों को सम्बोधित करते हुए उनके खाते में 1000 रुपये की राशि जमा करते हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि लाभ प्राप्त करने वाली किसी भी महिला के लिए यह दिन किसी त्यौहार से कम हो। 

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना तीसरी किस्त के लिए पात्र/अपात्र सूची जारी, जल्दी देखें सूची में नाम

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!