फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में ये बैंक बन रहे ग्राहकों की पहली पसंद, मिलेगा 8.5% तक का ब्याज

वर्ष 2022 के आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक यह देखा गया है कि ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी के बाद निवेशक का रूझान फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि निवेशकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों में निवेश करना पसंद किया जा रहा है।  

RBI एक वर्ष 2022 के अंक में 7 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और 3  निजी क्षेत्र के बैंकों का पास कुल जमा का 76 प्रतिशत है। एफडी में निवेश करने पर आपको गारंटी रिटर्न मिलता है। एफडी में निवेश करने पर निवेशकों को अपने पैसे को लेकर चिंता लेने कि जरूरत नहीं है, इसमें आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है। 

वैसे निवेशकों के पास एफडी में निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन फिर भी लोगों का रुझान, इन बैंकों की तरफ ज्यादा बढ़ रहा है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के एसबीआई बैंक का नाम पहले स्थान पर है। उसके बाद निवेशक केनरा बैंक या बैंक ऑफ इंडिया की तरफ भी आकर्षण हो रहे हैं। 

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक सभी बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ HDFC और ICICI  में भी निवेशक ने निवेश किया है। और आगे भी करने का सोच रहे हैं।  

SBI बन गया ग्रहकों की पहली पसंद 

सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश करने में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों की पहली पसंद बन रहा है। एसबीआई के पास अलग-अलग अवधियों का 23% हिस्सा जमा है। सारे आँकड़ों को ध्यान रखते हुए यह देखा गया है कि FD के मामले में एसबीआई के पास बाजार हिस्सेदारी 36 फिसदी है। 

केनरा बैंक में किया निवेश 

SBI अगर किसी बैंक की तरफ से ग्राहक आकर्षित हैं तो वे केनरा बैंक है इसके पास 7% की बैंक अवधी जमा है साथ ही  केनरा बैंक के पास  12% की बाज़ार हिस्सेदारी है।  

यूनियन बैंक को भी प्राथमिकता। 

SBI और  Canera Bank  के बाद union Bank  भी पीछे नहीं रहा यूनियन बैंक में भी ग्राहक निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अवधियों को मिलाकर यूनियन बैंक के पास 7% जमा है। साथ ही इसकी मार्केट हिस्सेदारी 11% है। 

पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम भी शामिल है। 

सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश करने के मामले में  पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम भी लिस्ट में है। इन बैंको की तरफ निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 6% की अवधि का कुल जमा है। 

ICICI  को मिली प्राथमिकता 

Fixed deposit करने के मामले में ICICI Bank को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ICICI के पास सभी अवधियों में कुल 6% जमा है और इनकी मार्केट हिस्सेदारी भी 19% की है। 

सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र नहीं निजी क्षेत्र में भी ग्राहकों ने किया निवेश।  

सार्वजनिक बैंक में निवेश करने के साथ-साथ ग्राहकों ने कई निजी क्षेत्र के बैंकों में भी किया निवेश।  जिस्मे HDFC, AXIS Bank, Bank of India  और INDIAN Bank का नाम भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की HDFC Bank के पास 8% की अवधि कुल जमा है। साथ ही इसकी मार्केट हिस्सेदारी भी 28% की है। Axis Bank बात करें तो इसकी 5% की अवधि के साथ 5% की बाजार हिस्सेदारी है। 

इसे भी पढ़ें –  राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारी और शिक्षक को बड़ा तोहफा मान देय बढ़ाने का आदेश जारी 

Author

Leave a Comment

Your Website