लाड़ली बहना योजना कल 10 अगस्त का दिन जिसका 23 से 60 वर्षीय महिलाओं के लिए बहुत अहम् दिन होने वाला है क्योंकि कल रीवा जिले से होने वाले लाड़ली बहना सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन बहनों के लिए कई बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री जी ने अपना एक वीडिओ जारी कर सभी बहनों लाड़ली दिवस में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयार रहने को कहा है।
बिना ट्रैक्टर वाली महिलाओं के लिए कल होंगी बड़ी घोषणाएं
कल 23 वर्ष से अधिक उन सभी महिलाओं के लिए बहुत अहम् दिन होने वाला है जो अभी तक इस योजना से वंचित हैं और उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे में इन नाराज बहनों को कल सीएम शिवराज से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि कल वो उनके हित में ऐलान कर उन्हें भी लाड़ली बहना योजना में शामिल करें।
आपको बता देना चाहते हैं कि 25 जुलाई से दूसरे चरण का आवेदन शुरू तो किया गया था परन्तु उसके नियम एवं शर्तें की वजह से अधिकांश बहनें वंचित ही रह गई जिसके चलते इन महिलाओं ने लगातार बहना योजना का विरोध करना शुरू कर दिया और शिवराज सरकार से गुहार लगाई की उनके फॉर्म भी इस योजना के तहत स्वीकार किये जायें।
ये कर सकते हैं घोषणाएं
1 – सबसे पहले तो मुख्यमंत्री जी बहना योजना की किश्त 1000 से बढ़ाकर 3000 तक करने का ऐलान करेंगे।
2 – उसके बाद 23 से 60 वर्षीय महिलाओं के आवेदन पुनः स्वीकार करने के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
3 – बिना ट्रैक्टर वाली महिलाओं के लिए भी तीसरा राउंड चालू करने का ऐलान भी कर सकते हैं।
4 – मुख्यमंत्री जी अपने वादे के तहत सभी महिलाओं के खाते में छाता का पैसा अंतरित कर सकते हैं।
5 – रक्षाबंधन का महीना होना पर मुख्यमंत्री अपने सभी बहनों को तोहफा देने का ऐलान कर सकते हैं।
ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कल की मुख्य घोषणाओं में से एक हो सकती है जिसका शुरू से ही हमारे एक्सपर्ट्स के द्वारा इन घोषणाओं का दावा किया जा रहा है, इसके अलावा कल सभी लाड़ली बहनों को उनकी तीसरी किश्त कार्यक्रम के दौरान दोपहर 1 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी महिलाओं के बैंक DBT खाते में अंतरित कर दिया जायगा। इस तरह कुल अब तक महिलाओं को तीन किश्तों को देकर 3000-3000 रुपये की राशि प्रदान कर दी है।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज सिंह देंगे कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ेगा डीए
अब से हर महीने की 10 तारीख होगी “लाड़ली बहना दिवस”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वीडिओ संदेश जारी करते हुए सभी बहनों को बहना दिवस के लिए तैयार रहने को कहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना दिवस की घोषणा की है। यानि हर 10 तारीख अब लाड़ली दिवस के रूप में मनाया जायगा। कल 1 बजे खाते में पैसा जमा करने बाद 2 बजे मामा सभी लाड़ली बहनों से बात करेंगे इस दौरान वो रक्षाबंधन की बधाइयाँ और तोहफे भी देंगे।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना अपडेट 9 अगस्त: पहली और दूसरी किस्त में वंचित बहनों को मिलेंगे 2-2 हजार रुपए