नमस्कार लाड़ली बहनों सीएम शिवराज ने हाल ही में 27 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान अपनी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है। जी हाँ दोस्तों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी बहनों को राखी का उपहार तो दिया ही साथ में उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली किश्तों को बढ़ा दिया है जिसके बाद से बहनों को ख़ुशी दोगुनी गई है।
इसके अलावा भी शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबन्धन उपहार वितरण के कार्यक्रम में लाखों महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके हितों में एक से बढ़कर एक ऐलान किये हैं जैसे सावन में गैस 450 रूपये, भांजियों को मुफ्त शिक्षा, युवतियों को सरकारी नौकरी पर 35% आरक्षण, महिलाओं को रहने की जगह, बिजली माफ़ी और एक बार फिर अपनी लाड़ली बहनों को बड़ी ख़ुशी देते हुए वादे को निभा दिया है।
लाड़ली बहनों की किश्त ₹1000 से बढ़कर हुई ₹1250
लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन पर अपने भाई द्वारा मिले इस गिफ्ट से ज्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है कि उनकी किश्तों की राशि ₹1000 बढ़ा कर ₹1250 कर दिया है। लाड़ली बहना योजना की शुरुवात जब से हुई तब से सीएम शिवराज आयोजित होने वाले हर लाड़ली बहना सम्मेलन में लाड़ली बहनों की किश्त बढ़ाने को लेकर वादा करते आ रहे हैं और आज तीसरी किश्त के बाद ही उन्होंने किश्त कि राशि बढ़ा दी है।
चुनाव आते तक ₹1250 से बढ़कर होंगे ₹1500
हमारी लाड़ली बहनों को बता दूँ कि इस समय चुनावी माहौल है जिसके चलते आने वाले चुनावी महीने तक यह किश्त की राशि फिर से बढ़ाई जायगी यानि इसे बढ़ाकर ₹1250 से ₹1500 कर दिए जायेंगे। ऐसा हम क्यों बोल रहे हैं आइये जानते हैं देखा जायगा कमलनाथ यानी कांग्रेस की सरकार ने पहले ही महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने का वादा किया ही है और ऐसे में शिवराज सरकार चुनाव के चलते कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी इसलिए वह भी चुनाव आते तक महिलाओं को हर महीने ₹1500 की किश्त कर देगी।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना जिन बहनों को अभी तक 250/- रुपये नहीं मिला है, वो जल्दी करें यह काम
रक्षाबंधन उपहार में मिला ₹250
जैसा कि शिवराज सिंह चौहान ने 10 अगस्त को अपनी लाड़ली बहनों से वादा किया था कि वह राखी यानि भाई बहन के त्यौहार पर अपनी सभी बहनों को कुछ न कुछ उपहार देंगे जिसके चलते रक्षाबंधन उपहार वितरण का समारोह 27 अगस्त को भोपाल में किया गया जहाँ पर लाखों महिलाएं अपने भाई के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मानाने आयीं। उनके भाई शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें निराश न करते हुए सभी लाड़ली बहनों को राखी खरीदने और मिठाई खरीदने के लिए 250 -250 रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में तुरंत जमा कर दिया।
इसे भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर दिए 12 अनमोल तोहफे