Last Updated on 3 months ago
गोकुलधाम सोसायटी यानी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेमस सोसाइटी सारे एपिसोड इसी सोसाइटी में सूट किए जाते है, और हर किसी के दिलों दिमाग में इस सोसाइटी का खुमार दिलों दिमाग में छाया रहता है, लिकिन क्या आप जानते हैं कि, इस सोसाइटी में रहने वालो की बुरी आदतें भी है और इनके बारे में जानकर आप को खूब हैरानी भी होगी। तो चलिए जानते है इन फैमस कलाकारों की बुरी आदतों के बारे में।
सबसे पहले बात करते है जेठालाल के बापू जी यानी कि चंपकलाल गड़ा की। अमित भाई और इनकी सबसे बुरी आदत है कि यह रजनीगंधा खूब जायदा खाते हैं। आपने भी इन्हें TV पर बातें करते हुए देखा होगा, और इनके दांत आपको हमेशा ही गंदे नजर आए होगें। इसका असली कारण रजनीगंधा ही है।
और पढ़ें – जेठालाल और असित मोदी अब एक नए मिशन पर, वह है पोपटलाल की शादी
अब बात करते है माधवी भाभी की शो में ये बिलकुल सीधी साधी पापड़ बनाते हुए नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में उनकी बहुत बुरी आदत है, और वो आदत है सिगरेट पीने कि। जिसकी वजह से उनकी कई बार तबियत भी खराब हुई है और उन्हें शो से छुट्टी भी लेनी पड़ी है
अब बात करते है दया भाभी की जो कि जेठालाल की पत्नी का किरदार नभाते नजर आती हैं। लेकिन आपको ये जान कर बहुत जायदा हैरनी होगी की दयाबेन को मेकअप कराने का बहुत जायदा शौक है, और इसकी वजह से वो अक्सर सेट पर लेट हो जाती हैं और काफी जायदा वक्त भी बर्बाद करती हैं।
और पढ़ें – बाघा ने बताया तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कैसे हो रही है सेठानी दयाबेन की एंट्री
अब बात करते है बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता की- सीरियल में मुनमुन दत्ता बबिता जी का किरदार निभाती है, लेकिन इनकी भी एक बहुत बुरी आदत है कि ये शो के दौरान आपने आप को किसी को छूने भी नही देती, इन्होंने अपने टर्म्स एंड कंडीशन में ये भी कहा है कि शो का कोई भी कलाकार इनको टच भी नही करेगा, जिसकी वजह से इनका कई बार सेट पर लड़ाई झगडे भी हो जाते हैं।
अब हम बात करते है सबके प्यारे जेठालाल कि- इनकी सबसे बुरी आदत है इनका हमेशा फ़ोन पर लगे रहना, जिसकी वजह से लोग काफी जायदा परेशान हो जाते हैं, कई बार तो ये भी देखा गया है कि जेठालाल फ़ोन पर इतना खो जाते है कि किसी की बात भी नहीं सुनते।
और पढ़ें – अपनापन | घर से निकलते वक्त इमोशनल हो गई पल्लवी
दोस्तों ये थी तारक मेहता के कलाकारों की बुरी आदतें आपको ये जान कर कैसा लगा और आप इन बुरी आदतों के बारे में क्या कहना चाहते है कमेंट्स कर के जरूर बटाएं।