Last Updated on 2 months ago
सूर्यवंशी की सूचना रोहित ने सिम्बा के क्लाइमैक्स में ही दे दी थी आप रोहित इस कॉप यूनिवर्स का विस्तार ओटीटी पर कर रहे हैं और लेकर आ रहे हैं, पठान टाइगर और कबीर तीनों आएँगे एक साथ पठान की रिलीज के बाद टाइगर 3 में रितिक भी बनेंगे स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा, हॉलीवुड से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की तर्ज पर बॉलीवुड में दो यूनिवर्स जन्म ले रहे हैं.
एक रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स है तो दूसरा यशराज फ़िल्म का स्पाई यूनिवर्स, रोहित की कॉप यूनिवर्स की झलक दर्शक अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी में देख चुके हैं जिसमें सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह ने मौजूदगी दर्ज करवाई थी.
और पढ़ें – अवतार के सीक्वल रद्द होने का खुला राज | अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर
आपको याद होगा कि सूर्यवंशी की सूचना रोहित ने सिम्बा के क्लाइमैक्स में ही दे दी थी आप रोहित इस कॉप यूनिवर्स का विस्तार ओटीटी पर कर रहे हैं और लेकर आ रहे हैं इंडियन पुलिस फोर्स जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेराय मुख्य भूमिका में हैं.
यशराज़ बैनर के स्पाई यूनिवर्स कि बात करें तो इसकी शुरुआत सलमान खान की स्पाई फ़िल्म टाइगर 3 से हो रही है जिसमें शाहरुख खान पठान बनकर शामिल होंगे इसको लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही थी कि शाहरुख टाइगर 3 में कैमियो कर रहे हैं.
और पढ़ें – रिलीज होने के पहले ही टूटे सारे रिकार्ड्स : ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर
लेकिन अब कन्फर्म हो गया है फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस तैयार की जा रही है शाहरुख पठान की रिलीज के फौरन बाद टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे पठान 25 जनवरी 2023 जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है सूत्रों के अनुसार स्पाइ फ्रैंचाइजी में तीनों स्पाई टाइगर पठान और कबीर के रास्ते एक दूसरे को क्रॉस करते रहेंगे रितिक सिद्धार्थ की फ़िल्म वॉर में मेजर कबीर धाली वाला के किरदार में थे.
और पढ़ें – फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे किये दीपिका पादुकोण; रणवीर कहते हैं, ‘यह मुझे किस करने का समय है
टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं इस फ्रैंचाइजी की अब तीसरी फ़िल्म है सलमान रॉ एजेंट के किरदार में नजर आते हैं वहीं कैटरीना कैफ आईएसआई एजेंट बनी है एक था टाइगर के बाद इसका दूसरा भाग टाइगर जिंदा आया था.
और पढ़ें – आदिपुरुष: RRR और २.0 के बजट को पार कर बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म
पठान के टीजर में भी शाहरुख का किरदार कहता है पठान जिंदा है टाइगर 3 अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी ये फ़िल्म बड़े पैमाने पर शूट की जा रही है फ़िलहाल आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमे फॉलो करें.