Last Updated on 2 months ago
वरुण धवन की मूवी भेड़िया में दिखा मंडला मध्य प्रदेश के सिंगर का गाना “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल”
एक साल से भी ज्यादा समय तक सुर्खियों में रहने के बाद फिल्म से काफी उम्मीदें जुड़ी थीं और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी बटोरी थी. अजय देवगन की दृश्यम 2 के साथ क्लैश के कारण हॉरर कॉमेडी ने एक अच्छी शुरुआत की।
भेड़िया अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। वरुण धवन और कृति सनोन फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाते हैं, जो अरुणाचल प्रदेश में सेट है। फिल्म का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने पूरे एल्बम के लिए गीत लिखे हैं।
मूवी के बीच में कुछ पल के लिए हमे यह गाना सुनने को मिलता है, “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” इस गाने को छोटे से शहर मंडला मध्य प्रदेश के लोकल गायक श्याम बैरागी जी ने गाया है। और यह रोजाना कचरा की गाड़ी में हमे सुनने को मिलता है, अपना कल की टीम से बात करते है श्याम बैरागी जी ने बताया की मूवी में यह गाना उनकी सहमति से लिया गया है, निर्देशक अमर कौशिक जी ने खुद उन्हें कॉल किया और गाने को मूवी में डालने के लिए सहमति ली। अपना कल की टीम से बात करते हुए श्याम बैरागी जी ने यह भी बताया की ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है।
श्याम बैरागी जी ने यह गाना 2017 में गाया था जिसे में हम सुबह कचरे की गाड़ी में रोजाना सुनते हैं, आप इसे श्याम जी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया की उनके गाना गाने का उद्देस्य लोगो को जागरूक करना था और लोग स्वछता पर अधिक ध्यान देवे उनका उद्देस्य था।
आप हमे कमैंट्स करके जरूर बताएं बताये आपको यह गाना कैसा लगा।
इसे भी पढ़ें – दृश्यम 2 vs भेड़िया जानिये किसने मारी बाजी? Drishyam 2 vs Bhediya Box Office Collection