सीखो कमाओ योजना युवाओं को इंटरव्यू के लिए मैसेज आना हुए शुरू, जल्दी देखें

मध्यप्रदेश में सीखो कमाओ योजना की शुरुवात हो चुकी है जिसमें अब बहुत से युवाओं को इंटरव्यू के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल में मेसेज आना लगा है। योजना के लिए लगभग 8 लाख युवाओं ने आवेदन किया हुआ है जिसमें से सिर्फ 1 लाख युवाओं को लाभ देने का इस योजना की योजना है इसलिए अब सभी युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार चयनित किया जा रहा है इसके लिए युवाओं के पास इंटरव्यू के मेसेज आना भी शुरू हो गए हैं। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी के इंटरव्यू के लिए सरकार द्वारा डेट पहले ही जारी कर दिया गया था इसके लिए आप पोर्टल पर लॉगिन कर अपना नाम देख सकते हैं। अगर आपका नाम इंटरव्यू लिस्ट में है तो आप इंटरव्यू देने के लिए आपके पास मैसेज आएगा क्योंकि जानकारी के अनुसार बहुत से युवाओं को मेसेज आना शुरू हो गए हैं इसलिए आपको भी मेसेज आए जायगा जिसमें इंटरव्यू डेट और टाइम और पता दिया जाएगा जिसे आप देख सकते हैं।

ऐसे आएगा इंटरव्यू का मेसेज 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत इंटरव्यू के लिए 1 सितंबर 2023 से पंजीकृत युवाओं को बुलाया जाने लगा है जिसके लिए इन युवाओं को मेसेज भेजे जा रहे हैं अगर आप भी इन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जिस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेनी है और जिस कंपनी आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके बाद युवा ट्रेनिंग के लिए जा सकते हैं जिस कंपनी के साथ अनुबंध हुआ है उसमें ऑन द जॉब ट्रेनिंग की शुरुआत का लाभ ले सकते हैं।

 जिन युवाओं का अभी भी पेंडिंग आ रहा है उनको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि धीरे धीरे करके कंपनियों द्वारा युवाओं को मेसेज जाने लगा है और उन्हें प्रशिक्षण के लिए बुलाया जा रहा है इसलिए यदि आपका भी एप्लीकेशन पेंडिग है तो आपके पास भी मेसेज जल्द ही जायगा। 

1 सितम्बर से मिलने लगेगा स्टाइपेंड की राशि

सीखो कमाओ योजना में जून महीने में प्रतिष्ठानों एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर की कार्रवाई शुरू हो गयी थी जिसके बाद युवाओं के आवेदन शुरू किये गए और 22 अगस्त  से सीखो कमाओ योजना की शुरुवात कर दी गई जहाँ अब युवाओं को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायगा और युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में राशि 1 सितंबर 2023 से मिलना शुरू हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें – अब लाडली बहनों को भी मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, ऐसे करें घर बैठे आवेदन

प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा प्रमाणपत्र 

सीखो कमाओ योजना युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ हर महीने स्टाइपेंड दिया जा रहा है और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण देने वाली कंपनी उन युवाओं को रोजगार भी प्रदान करने वाली है। प्रशिक्षण के दौरान 12वीं पास प्रशिक्षणकर्ता को 8000 रुपये, आईटीआई पास युवा को 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000, स्नातक या उच्च डिग्री धारी को 10 हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड का प्रावधान है।

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!