Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का प्रथम चरण आज 22 अगस्त को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। सीएम सीखो कमाओ योजना के प्रथम चरण में 1 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8000 से 10,000 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ आज 22 अगस्त को भोपाल में किया जा रहा है। जिसमें राज्य के युवा भी शामिल होंगे। कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं को सीएम शिवराज सिंह अनुबंध पत्र वितरित करेंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग के साथ 8000 से 10,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
सीएम सीखो कमाओ योजना के लिए आयोजि इस कार्यक्रम स्थल शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय, भेल तक युवाओं को लाने ले जाने के लिए तीन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग को चार हजार 750 अभ्यर्थी, उच्च शिक्षा विभाग को 5 हजार, जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावासों से 400 युवाओं को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीखो कमाओ योजना में अब तक 14450 अनुबंध सफलतापूर्वक
सीखो कमाओ योजना में अब तक 14450 अनुबंध सफलतापूर्वक किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भोपाल से कुल 643 अनुबंध समाने आए। रीवा से 640, जबलपुर से 560, दमोह से 487, सतना 486, बैतूल 467, ग्वालियर 435, सागर 418, इंदौर 414, छिंदवाड़ा 398, खरगोन 398, नरसिंहपुर 362, शिवपुरी 330, खंडवा 325, सिंगरौली 320, धार 314, उज्जैन 330 अनुबन्ध किए गए हैं इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों के अनुबंध आप नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के लिए शुरू की 10 बड़ी योजनाएं, अभी करें घर बैठे आवेदन
गुना 296, बालाघाट 293, शहडोल 292, सिवनी 289, छतरपुर 284, रतलाम 276, मंदसौर 270, रायसेन 267, राजगढ़ 267, शाजापुर 257, मुरैना 251, भिंड 248, सीहोर 247, नीमच 244, विदिशा 235, सीधी 225, अनूपपुर 216, कटनी 209, पन्ना 201, नर्मदापुरम 192, देवास 188, आगर-मालवा 187, बड़वानी 167, उमरिया 164, बुरहानपुर 163, मंडला 162, टीकमगढ़ 160, झाबुआ 151, दतिया 149, अशोकनगर 147, हरदा 124, डिंडोरी 102, श्योपुर 83, निवाड़ी 82 और अलीराजपुर से 78 अनुबंध किए गए।
आप करें सीखो कमाओ योजना में आवेदन
सीखो कमाओ योजना राज्य के युवाओं के लिए क्रांतिकारी योजना है जिसके जरिए आप आप शैक्षणिक योग्यता के बाद औद्योगिक एवं व्यवसायिक कौशल एवं अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रशिक्षण दौरान आप 10,000 रुपए हर महीने कमा सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाना होगा। और फिर अभ्यर्थी पंजीयन विकल्प में क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना बड़ी अपडेट जानिये आपके बैंक DBT खाते में छाते का 200-200 रुपये क्यों नहीं आया