लाड़ली बहना योजना से जुडी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है आज 27 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन उपहार वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवा करोड़ बहनों को उनकी राखी का गिफ्ट प्रदान करने का एलान कर दिया है जिसके बाद वहां मौजूद सभी लाड़ली बहने ख़ुशी से झूम उठी और अपने भाई सीएम शिवराज का जमकर अभिवादन किया।
यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान से लगभग 1 बजे शुरू हुआ जहाँ पर तक़रीबन 1 लाख महिलाएं मौजूद थी। मामा जी ने सभी बहनों का दिल से स्वागत किया साथ ही महिलाओं के पास जाकर उनसे मुलाकात की और राखी बंधवाया। इस पूरे कार्यक्रम का हमारी टीम अपना कल ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण चलाया जहाँ पर हजारों महिलाओं ने एक साथ इस कार्यक्रम को लाइव देखा।
250-250 रुपये की राशि हुई जमा
इन्तजार ख़त्म बहनों के खाते में आ गए 250-250 रुपये !! जैसा कि सभी बहनों को इस दिन का काफी समय से इंतजार था कि उनके भाई शिवराज सिंह चौहान जी उपहार में उन्हें क्या देने वाले हैं जिसका आज खुलासा हो गया है मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि में आज मेरी बहनें जब राखी के त्यौहार पर अपने भाई के घर जायगी तो उन्हें में ऐसे खाली हाथ नहीं जाने दूंगा मेरा फर्ज है कि में तुम सब को भाई का रिश्ता निभाते हुए कुछ न कुछ तोहफा दूँ इसलिए आज में तुरंत सबके खाते में राखी खरीदने के लिए 250-250 रुपये की राशि जमा कर रहा हूँ।
यह राशि मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनो को रक्षाबंधन पर राखी खरीदने, मिठाई खरीदने, उपहार खरीदने के लक्ष्य से दिया है जिससे उनकी सभी लाड़ली बहना इस राखी के त्यौहार को अच्छे से मना सकें। आपको बता दें कि यह राशि आपके बैंक DBT खाते में जमा कर दिया है इसलिए आप सभी अपना बैंक अकाउंट चेक कर यह राशि देख सकते हैं और जिन बहनो को यह राशि नहीं मिली उनको भी हम आगे अपडेट देंगे।
कैसा लगा लाड़ली बहनों आपको यह उपहार
अपना कल की टीम अपने सभी लाड़ली बहनों से पूछना चाहती है इतना लम्बा इंतजार करने के बाद उन्हें आज रक्षाबंधन का उपहार मिल गया है आप सभी को अपने भाई शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिया गया उपहार कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके मन की बात जान सकें। धन्यवाद
अपना कल – apnakal.com
अगस्त के महीने की विधवा पेंशन तो डाली ही नहीं लाडली बहना योजना बनाई लेकिन वो भी आधी अधूरी रक्षा बंधन सभी बहन मनाएंगी तो विधवा पेंशन क्यों नहीं डाली अभी तक पूरा अगस्त महीना निकल गया है