नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। सावन का महीना शुरू होते ही बारिश भी मानसूनी बारिश का असर भी जमकर देखने को मिल रहा है हाल ही में मध्यप्रदेश के कटनी, छतरपुर, उमरिया, सीधी, मैहर सहित कई अन्य जिलों में बारिश हुई। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं मौसम विभाग की ओर से 15 जिलों अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब समय से पहले मानसून दस्तक दे दे इस साल हमें यही देखने को मिला मानसून समय से पहले तो आया ही साथ में उसने तांडव मचा के रख दिया जिसकी वजह से तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मध्यप्रदेश के कई ग्रामीण मार्गों से संपर्क कट गया है और सड़कें पानी में डूब गई हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रशासनिक टीमें खतरनाक स्थानों पर तैनात हैं और लोगों को अलर्ट कर रही हैं।
अब तक प्रदेश में सामान्य से 74% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो किसानों के लिए राहत की बात है, लेकिन कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ा रहा है। इन जिलों में बारिश का रहा ज्यादा असर सबसे पहले हम चित्रकूट की बात करें तो इस जिले में चौबीस घंटे में नौ इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई जिसके चलते वहां मौजूद रामघाट, भरतघाट समेत सभी घाट डूब चुके हैं। वहां के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है उनका कहना है कि 2003 की विनाशकारी बाढ़ की यादें ताजा हो गई है।
इसे भी पढ़ें – MP Krishi Vibhag Bharti 2025: 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
वही मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी 440 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है वहां के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं महाराजपुर में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। सतना जिले में भी लगातार बारिश के बाद मन्दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है निचले इलाके में रहने वालों से घर छोड़ने की अपील की जा रही है। छतरपुर में भी पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है जिसके बाद से वहां के सभी नदी नाले उफान पर हैं साथ ही कई छोटे छोटे पुल डूब गए हैं जिसके चलते वहां आवागमन में काफी ज्यादा परशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में खाली सरकारी पदों पर जल्दी होगी भर्ती: CM मोहन यादव ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
जानिये अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के ताजा जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में अभी भी बारिश जारी रहने की संभावना है जिसके चलते 13 से 15 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में 14 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। 16 जुलाई के बाद से हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसी तरह की अधिक और सटीक जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये – अपना कल