UIDAI आधार कार्ड अपडेट: भारत में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने हाल ही में ट्वीट करके कहा है कि हम खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं। बाजार में आधार कार्ड के पीडफ का प्रिंट निकाल कर उसे लैमिनेट कर देना या उसे प्लास्टिक कार्ड बना देना और इसका इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है क्योंकि इस तरह से लेमिनेशन आधार कार्ड को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं जिससे आधार कार्ड में दिए हुए फीचर खराब हो जाते है। इसलिए आज हम आपको PVC आधार कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो UIDAI द्वारा जारी किया जाता है।
आपको बता दें कि PVC आधार कार्ड एक अच्छी क्वालिटी का कार्ड है, जो पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होता है और इसमें दिए गए आपका फोटो, QR कोड और हस्ताक्षर आदि को कोई भी नुकसान नहीं पहुँचता है। तो आइये जानते हैं कि किस तरह से आप भी अपने PVC आधार कार्ड को घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं।
PVC आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइये।
- स्टेप 2: Get Aadhaar के मेनू ऑप्शन पर जाइये।
- स्टेप 3: Order Aadhar PVC Card के विकल्प पर जाइये।
- स्टेप 4: आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
- स्टेप 5: मोबाइल नंबर Not Registered पर टिक करें।
- स्टेप 6: मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें।
- स्टेप 7: 50 रूपए का भुगतान कर ट्रैकिंग कोड प्राप्त करें।
- स्टेप 8: आधार का PVC वर्जन आपके पते पर आ जायगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइये।
सबसे पहले आपको आधार कार्ड आधिकारिक पोर्टल uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए हम आपको डायरेक्ट लिंक दिया है इस पर क्लिक कर आप डायरेक्ट पोर्टल में जा सकते हैं।
आधार कार्ड पोर्टल के होमपेज पर आने के बाद आपको Get Aadhaar के मेनू पर जाना है।
स्टेप 3: Order Aadhar PVC Card के विकल्प पर जाइये।
Get Aadhaar के मेनू पर आने के बाद वहां आपको Order Aadhar PVC Card का ऑप्शन मिलेगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
जैसे ही आप Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर Not Registered पर टिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप My mobile number is not registered वाले ऑप्शन पर टिक करना है।
स्टेप 6: मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड OTP बटन पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जायगा आप उसे वेरीफाई कर दीजिये।

स्टेप 7: 50 रूपए का भुगतान कर ट्रैकिंग कोड प्राप्त करें।
इस सभी प्रक्रिया के बाद आपको UIDAI पोर्टल पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें – मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 8: आधार का PVC वर्जन आपके पते पर आ जायगा।
जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपके द्वारा की हुई प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी और आपका PVC वर्जन आधार कार्ड आपके आधार कार्ड में लिखे एड्रेस पर पहुंच जायगा।
PVC आधार कार्ड यह एक प्लास्टिक से बना कार्ड होता है जैसे हमारा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड आदि कार्ड होता है, वैसे ही अब आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड बहुत सुरक्षित है, इसमें आपका फोटो, QR कोड और हस्ताक्षर शामिल होते है।
PVC आधार कार्ड कितने दिन में आता है?
PVC आधार कार्ड के आवेदन करने के बाद UIDAI आपके आवेदन की जाँच कर आपके आधार कार्ड के पते पर पंहुचा देता है। यह कार्ड आपके घर स्पीड पोस्ट माध्यम से 7 से 14 दिनों के अंदर आपके आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस में पहुंचा दिए जाता है।
यह भी पढ़ें – आधार कार्ड असली है या नकली कैसे पता करें
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट में अप्लाई करते वक़्त 50 रुपये का भुगतान करना होता है यह भुगतान आपको ऑनलाइन ही देना होगा कैश ऑन डिलीवरी का फीचर नहीं है।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ भी डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।