प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अपने जन्मदिन पर करेंगे विश्वकर्मा योजना की शुरुवात, लाभार्थी को मिलेंगे 2 लाख रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है हम सब की तरफ से हमारे देश के प्रधानमंत्री को उनके 73वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर एक नई योजना की शुरुवात करने वाले हैं जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की जा रही है इसका मतलब इस योजना का लाभ सभी राज्यों के नागरिकों को मिलने वाला है बताया जा रहा है कि इस योजना की मदद से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है।  

बता दें कि विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले ही कर दिया था और इसकी शुरुवात 17 सितम्बर 2023 यानि आज होने वाला है। केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपये बजट बनाया है और खर्च का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2027-28 तक के लिए रखा गया है।

विश्वकर्मा योजना से इन्हें मिलेगा लाभ

विश्वकर्मा योजना की मदद से पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है –

बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, ताला/पाश साज, राजमिस्त्री, हथौड़ा एवं अन्य औजार साज, धोबी, कश्ती निर्माण करने वाले, शस्त्र साज, मछली पकड़ (मछुवाही) जाल निर्माता, दर्जी, मूर्तिकार, डलिया/चटाई/झाड़ू बुनकर, काथी साज, मोची/चमड़ा साज, गुड़िया व खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई/हज्जाम व मालाकार।

15000 रुपये का मिलेगा प्रोत्साहन राशि 

योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जो युवा कौशल कमाई योजना से जुड़कर कारीगर और शिल्पकार के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेता है तो उसे इसके साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड के साथ आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

इस योजना में पात्र कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार 18 महीने के लिए 1 लाख रुपए का लोन देगी यदि वह हितग्राही लोन की राशि तय समय पर लौटा देता है तो वह एक बार फिर से 30 महीने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। 

इसे भी पढ़ें – 17 सितंबर से खोले जाएंगे लाड़ली बहना योजना के पोर्टल 

विश्वकर्मा योजना में कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा सिर्फ आपको आवेदन करने की राशि पंजीयन दुकान में देनी होगी। 

विश्वकर्मा योजना का मकसद बढ़ई, राजमिस्त्री, कुम्हार, लोहार या ऐसे कामों में लगे लोगों के उत्थान, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है।

इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को मिल रहा है हर महीना 1000 रुपये, जल्दी करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!