PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान योजना की 14वीं किस्त, DBT खातों में आए 17 हजार करोड़ रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से 2019 में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना है। जिसकी 14वीं किस्त आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सिंगल क्लिक में देश के पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपए 3 किस्तों में दिए जाते हैं। पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका खाता आधार और एनपीसीआई से लिंक है।

पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी किए। और इस बार 8.5 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में सीधे 17 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। देश के पात्र किसानों के खाते में योजना की राशि प्राप्त हुई जिसका स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सालाना 3 किस्तें दी जाती हैं जिनमें सभी किस्तों के बीच में 4 महीने का अंतराल रहता है और अब अगली किस्त अक्टूबर और नवंबर में दी जाएगी। पीएम किसान योजना में किए गए अपडेट के बाद केवल उन्हीं किसानों के खाते में 14वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की गई है जिन्होंने eKYC और बैंक खाते में आधार और NPCI लिंक कराया है।

पीएम किसान 14वीं किस्त की राशि ऐसे करें चेक

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर “Beneficiary Status” का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आगे आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और सबमिट करना होगा।
  • अगले पेज में आप पीएम किसान योजना की किस्तों की जानकारी अपनी सक्रीन पर देख पाएंगे।
  • वैकल्पिक रुप से आप अपने बैंक स्टेटमेंट या फिर बैंक SMS के जरिए भी पीएम किसान योजना की राशि चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – किसानों का होगा कर्ज माफ़ साथ में मिलेगी मुफ्त बिजली कांग्रेस सरकार दे रही है किसानों को 5 बड़े लाभ

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जैसे आपके खाते में सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई या फिर आपको कोई अन्य समस्या है तो आप हेल्पलाइन 155261 पर कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सप्ताह के सातों दिन सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 में नवीन संशोधन के अनुक्रम में क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!