मध्यप्रदेश के सागर जिले में पहुंचे पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह, 100 करोड़ के मंदिर की रखे आधारशिला

मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज 12 अगस्त को पीएम मोदी 100 करोड़ की लागत से बन रहा संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखे। इसके साथ ही ग्राम ढाना में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही राज्य की जनता के लिए कई सौगातों की घोषणा पीएम मोदी करने वाले हैं। जिनके बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे।

 

संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन हुआ संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज सागर जिले के दौरे पर हैं और बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बन रहे है संत रविदास जी के मंदिर की आधारशिला रखने सागर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह ने 8 फरवरी को इस मंदिर के निर्माण करने की घोषणा की थी और इसी वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले ही इस मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। यह मंदिर आस्था के साथ-साथ शोध का बहुत बड़ा केंद्र है और अब इस मंदिर के भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया जा चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि पूजन के कार्यक्रम को संपन्न किया।

सीएम शिवराज सिंह ने किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को ही सागर जिले के बड़े तुम में बना रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल का अवलोकन किया हुआ था और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा की तैयारी का निरीक्षण स्वयं शिवराज सिंह जी ने कार्यस्थल में पहुंचकर किया।

मध्यप्रदेश की जनता ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत

मध्य प्रदेश की सागर जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पहुंचे और राज्य की जनता ने पूरे जोर शोर से प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि रविदास महाराज के भाव विद्या और मंदिर निर्माण पूजन का कार्य संपन्न हुआ अलौकिक मंदिर निर्माण की भूमिका प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन पर सम्पन्न हुआ। आगे सीएम शिवराज सिंह जी ने कहा कि यह मंदिर केवल सरकार का काम नहीं है सरकार मंदिर का निर्माण करेगी यह हमारा सौभाग्य है।

अपना कल यूट्यूब चैनल पर देखें लाइव

मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जी को आप अपना कल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जा रहा है। संत रविदास मंदिर के शिलान्यास के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की जनता के लिए कई सवालों की घोषणाएं करने हैं आप यह कार्यक्रम यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख सकते हैं।

Youtube Live Link – Live Now

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!