मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय अपने प्रदेश की जनता को हर तरह की लाभ प्रदान करने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं जैसे महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना, युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना, बच्चों को साइकिल वितरण, सरकारी कर्मचारियों को लगातार वेतन वृद्धि, बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं और ऐसे बहुत सी योजनाएं लगातार सरकार चला रही है।
हाल ही में सीएम शिवराज ने बड़ा एलान किया है कि वो अब अपने जन सेवा मित्रों की संख्या में बढ़त्तरी करेंगे और इन जान सेवा मित्रों को प्रदेश के हर 50 परिवार में बांटा जायगा मतलब अब हर एक जन सेवा मित्र को 50 परिवार की जिम्मेदारी दी जायगी।
पहले हर जन सेवा मित्र को दो से तीन ग्राम पंचायत दिया गया था
जन सेवा मित्रों को इससे पहले हर एक ग्राम पंचायत में शामिल किया गया था परन्तु स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सीएम ने प्रदेश के हर 50 परिवार पर एक जनसेवा मित्र तैनात करने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनसेवा मित्र हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे यहाँ तक कि अगर कोई व्यक्ति किसी वजह से राशन लेने नहीं जा सकता है तो जनसेवा मित्र उन्हें घर-घर तक राशन पहुंचाने में भी मदद करेंगे।
जन सेवा मित्र को मिलते हैं हर महीने 10 हजार रुपये
इन जन सेवा मित्रों को शिवराज सरकार शुरुआत में 8 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान कर रही थी जिसे अब बढाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। हाल ही में जन सेवा मित्रों को दूसरे चरण के तहत अगस्त माह में नियुक्त किये गए हैं अब नए और पुराने जनसेवा मित्र मिलकर प्रदेशभर के गांव-गांव तक जनता और प्रशासन के बीच सेतु बनकर काम कर रहे हैं।
जल्द शुरू होगा तीसरा बैच
यदि आप भी जन सेवा मित्र में जुड़ना चाहते हैं तो आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के घोषणा के बाद बहुत जल्द ही तीसरा चरण भी शुरू जायगा ताकि सरकार ने जो 50 परिवार में एक जन सेवा मित्र का ऐलान किया है वह जल्द ही पूरा हो सके। इससे पहले दो बैचों में प्रदेश के हजारों को युवाओं को इस योजना में शामिल कर उन्हें अलग अलग कार्य भार दिया जा रहा है इसकी सफलता देखकर अब मुख्यमंत्री जी जल्द ही तीसरा बैच भी शुरू कर और युवाओं को इसमें शामिल करेंगे।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन का आखिरी मौका, प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारम्भ
जन सेवा मित्र से जुड़े सवाल अगर आपके मन में है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं आपकी हर समस्या का समाधान हम करेंगे। धन्यवाद।
अपना कल (Apna Kal)