मध्य प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लगातार नई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में दमोह-सागर फोरलेन हाईवे को मंजूरी मिल चुकी है। और अब इसके तहत 2196 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ये हाईवे ना सिर्फ यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि आसपास के कई कस्बों और गांवों को भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ेगा। जिससे इन क्षेत्रों के लोग मालामाल होंगे।
देखें कब से शुरू होगा हाईवे का काम
हाईवेस्टेट लेवल इंपावर्ड कमेटी (SLEC) ने इस फोरलेन हाईवे को मंजूरी दे दी है। अब कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि साल के अंत तक निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
76.83 किमी लंबी होगी सड़क, चार नए बायपास भी बनेंगे
इस फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत 76.83 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिसमें चार नए बायपास भी शामिल होंगे। इन बायपास से गढ़ाकोटा, रोन, पारसोरिया और बांसा जैसे कस्बों को सीधा फायदा मिलेगा। इन इलाकों में ना सिर्फ ट्रैफिक कम होगा, बल्कि लोकल बिजनेस और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही यहाँ रहने वालों को भी फायदा होगा।
यात्रा होगी तेज और आसान
फिलहाल दमोह से सागर का सफर करीब दो घंटे का होता है, लेकिन इस हाईवे के बन जाने के बाद ये दूरी एक घंटा कम हो जाएगी। यानी सफर जल्दी और आरामदायक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर शुरू हुई 8 योजनाएं, हर महीने महिलाओं को मिलते हैं इतने रुपये
देखें कैसे होगा फंडिंग का इंतजाम
इस हाईवे का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत किया जाएगा।
- कुल 2196 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क के 40% खर्च का वहन एमपीआरडीसी (MPRDC) पहले ही कर देगा।
- बाकी 60% राशि राज्य सरकार 15 सालों तक किस्तों में अदा करेगी।
बहेरिया से मारुताल तक होगा अपग्रेडेशन
इस हाईवे को स्टेट हाईवे-63 (SH-63) के अपग्रेडेशन के रूप में मंजूरी दी गई है। यह सड़क सागर के बहेरिया से दमोह के मारुताल बायपास तक बनाई जाएगी। इससे आसपास के इलाकों को तेज और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
MP के इस नए हाईवे से सफर तो आसान होगा ही, साथ ही आसपास के कस्बों को भी जबरदस्त फायदा मिलेगा। आपको ये खबर कैसी लगी? अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी इस बड़ी योजना के बारे में पता चले।
यह भी पढ़ें – MP News: CM मोहन यादव ने किया 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का आगाज, युवाओं को मिला लाभ