मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब 6 नहीं बल्कि 10 हजार रुपये मिलेंगे सालाना

नमस्कार इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से कैसे लाभान्वित हो सकते हैं और आपको योजना से संबंधित अन्य प्रासंगिक जानकारी भी प्रदान करेंगे। उससे पहले आप ये जाने कि

किसान कल्याण योजना क्या है ?

किसान कल्याण योजना योजना 26 सितंबर, 2020 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी। योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। राज्य में 5.70 लाख किसानों के खातों में 2000 रुपये की पहली किस्त के हस्तांतरण के साथ शुरू किया गया। किसान कल्याण योजना को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो। किसानों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं शुरू करती है।

 

जानिये कैसे मिलेगा मध्यप्रदेश के किसानो को 10 हजार प्रतिवर्ष 

मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी किसान कल्याण योजना को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया है। मतलब भारत सरकार ने इस साल  किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया जो की केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाली एक योजना है इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों के किसानो को जोड़ा गया है। 

प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर वर्ष 6 हजार रूपए देने का एलान किया गया है। इसके तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसका लाभ भारत के सभी राज्यों के किसान उठा सकते हैं। परन्तु मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना और  किसान कल्याण योजना को जोड़ दिया है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 4 हजार रूपए देने का एलान किया गया था। 

जी हाँ दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के किसान हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। जिससे आपको दोनों योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपए प्रति वर्ष सरकार की तरफ से प्राप्त होगा। 

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • जमीनी संबंधी दस्तावेज खसरा नंबर
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पात्रता मानदंड

  • सर्वप्रथम आप मध्य प्रदेश किसान होना चाहिए।
  • आपका नाम किसान सम्माननिधि में होना चाहिए। 
  • आपके पास योजना के नियमानुसार उपयुक्त खेती की जमीन होनी चाहिए। 
  • जमीन अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। 

आपको बता दे कि अभी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं किया गया  है। इसका लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के किसान ही ले सकते हैं। 

धन्यवाद राधे राधे !!

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!