MPESB MP Teacher Vacancy 2025: सरकारी शिक्षक के 13,089 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी युवा इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर 1 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों और जनजातीय विभाग के 2939 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती परीक्षा में 21 साल से लेकर 40 साल तक के लोग आवेदन कर पाएंगे जो कि 1 जनवरी 2025 से मान्य होगी।वहीं, आरक्षित वर्ग को वालों को 45 वर्ष तक छूट होगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा यानी डीएलएड और प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक यानी बीएलएड को ही रखा गया है। आपको बता दें इस परीक्षा में B.Ed वाले अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा 

इसे भी पढ़ें –  क्या भारत को मिलने वाला है एक नया राज्य? “भील प्रदेश” की मांग हुई तेज

  • उम्मीदवारों के 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता।
  • 45% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ एनसीटीई (NCTE) के 2002 विनियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।
  • 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ बी.एल.एड. (4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा स्नातक)।
  • स्नातक डिग्री के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा निकाली गई भर्ती के अनुसार परीक्षा 31 अगस्त से आयोजित होने की संभावना है। जो दो अलग अलग शिफ्ट में आयोजित होंगे। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए यदि आप अनारक्षित वर्ग के हैं तो 500 रुपये और मध्यप्रदेश के ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग – 250 रुपये शुल्क लगेगा। जो भी युवा इस बहरति परीक्षा में सम्मिलित होते हैं उनको मासिक वेतन 25300 रुपये के साथ महंगाई भत्ता दिया जायगा।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश के बच्चों को मिलेगी स्पेन लेवल की फुटबॉल कोचिंग

Leave a Comment

Your Website