close

MP News: मध्य प्रदेश में बनेंगी 100 फीट चौड़ी सड़क, 8 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली मास्टर प्लान सड़क का काम शनिवार से शुरू हो गया है। इस सड़क का निर्माण करीब 8.19 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। केंद्र सरकार की विशेष सहायता से यह सड़क बनाई जा रही है, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी। क्या है पूरा मामला जानने के लिए इस खबर को अंत तक जरुर पढ़ें। 

23 सड़कों के निर्माण के लिए मिली विशेष सहायता

केंद्र सरकार से नगर निगम को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्राप्त हुई है, जिससे शहर की 23 सड़कों का निर्माण किया जाना है। सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली सड़क भी इसी योजना का हिस्सा है।

विशेष केंद्रीय सहायता से होगा सड़क निर्माण

नगर निगम जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि वार्ड 17 के अंतर्गत सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जाना है। इस परियोजना का भूमिपूजन शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार, संध्या राधाकिशन जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

580 मीटर लंबी और 100 फीट चौड़ी होगी सड़क

  • यह सड़क 580 मीटर लंबी और 30 मीटर (100 फीट) चौड़ी होगी।
  • इसे 6-लेन सीमेंट कंक्रीट कैरिज-वे के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • निर्माण कार्य इंदौर विकास योजना 2021 के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – MP News: किसानों के लिए बड़ी खबर: 31 मार्च तक कराएं पंजीयन, 2600 रुपये MSP पर होगी गेहूं खरीदी

रहवासियों को मिलेगा सीधा लाभ

इस सड़क के निर्माण से शिवशक्ति नगर और आसपास की कॉलोनियों को सांवेर रोड से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न केवल रहवासियों को बल्कि औद्योगिक इकाइयों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। सड़क निर्माण चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा, जिससे जल्द ही यातायात सुगम हो सके।

शहर के विकास की ओर एक और कदम

इंदौर में चल रहे मास्टर प्लान के तहत सड़कों के विस्तार और नए निर्माण कार्यों से नागरिकों को आधुनिक और सुगम यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे आने वाले समय में इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था और भी बेहतर होगी।

मध्य प्रदेश की हर ताजा खबर के लिए अपना कल न्यूज़ के साथ जुड़े रहें, साथ ही इस खबर को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें। 

Author

  • ApnaKal Logo

    I have been writing for the Apna Kal for a few years now and I love it! My content has been Also published in leading newspapers and magazines.

    View all posts
Your Website