close

MP News: सीएम मोहन यादव का ऐलान, मध्य प्रदेश में हर एक विभाग में निकलेगी भर्तियां, 5 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 सालों में राज्य में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार का यह फैसला प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। और इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि हर एक हर एक वर्ग, विभाग में भर्तियां निकाली जाएगी। 

मध्य प्रदेश सरकार की रोजगार योजनाएं

  • ढाई लाख सरकारी नौकरियां – हर विभाग में भर्ती की जाएगी, कोई पद खाली नहीं रहेगा।
  • 22 नए आईटीआई संस्थान – तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस साल खोले जाएंगे।
  • प्रत्येक संभाग में ‘मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ – आईआईटी की तर्ज पर उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा मिलेगी।
  • खेल स्टेडियम निर्माण – 55 जिलों में नए स्टेडियम बनाए जाएंगे, जिससे युवा खेलों में आगे बढ़ सकें।
  • महिलाओं के लिए 35% आरक्षण – शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।

सीएम मोहन यादव का विजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ के तहत राज्य में बड़े पैमाने पर नौकरियां देने की योजना बनाई गई है। इस पहल से प्रदेश के लाखों युवा सरकारी सेवाओं में रोजगार पा सकेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। सीएम मोहन यादव जी ने इस विषय में आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी साझा किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: मध्यप्रदेश बजट 2025-26 में किसानों के लिए बड़ा तोहफा

Author

  • Uma ApnaKAl

    मैं उमा, अपना कल की लेखिका हूँ। नीति, योजनाओं और सामाजिक विषयों पर लिखती हूँ, खासतौर पर मध्य प्रदेश और देश से जुड़े मुद्दों पर। मेरा लक्ष्य जटिल विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website