मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती जारी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए ख़ाली पदों पर घोषणा जारी की गई है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, बता दे कि अभी मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए कुल कितनी सीटें हैं, इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यदि कोई उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://gfms.mp.gov.in/ पर आवेदन करना होगा।

यदि आप इसका लेटेस्ट अपडेट देखना चाहते हैं, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट gfms.mp.gov.in में जाकर स्टेप बाय स्टेप सारे विवरण देखने को मिल जाएंगे, किस प्रकार चयन प्रक्रिया होगी, आवेदन फॉर्म कैसे जमा करना है, आवेदन शुल्क क्या होगा, इसके लिए सिलेबस क्या होने वाला है, यह सभी जानकारी आपको इस आधिकारिक वेबसाइट gfms.mp.gov.in पर मिल जाएगी।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए क्या है पात्रता

अतिथि शिक्षकों के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को डी.एड और बी.एड होना आवश्यक है बिना डी.एड और बी.एड की कोई भी अतिथि शिक्षक उम्मीदवार को अतिथि शिक्षक की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा, और ना ही उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा, इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या अन्य समान स्तर की डिग्री होना आवश्यक है।

अतिथि शिक्षकों के लिए वेतनमान क्या है

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों के लिए सीएम ने बताया है कि अब गेस्ट टीचर को स्थाई टीचरों की तरह पूरे साल भर वेतनमान मिलेगा, यानी अब गेस्ट टीचर को भी 12 महीने वेतनमान दिया जाएगा, इसके लिए अतिथि शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि की घोषणा भी की गई है। वर्ग-01 के अतिथि शिक्षकों को 18000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि 9000 रुपये प्रति महीने दिए जाते थे। इस प्रकार वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 14000 रूपये प्रति महीने दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि 7000 रुपये प्रति महीने दिए जाते थे। और इसी प्रकार वर्ग-03 के अतिथि शिक्षकों को मिलने वाली धनराशि 10000 रुपये प्रति महीने हो गई है, जबकि पहले यह धनराशि 5000 रुपये प्रति महीने दिए जाते थे।

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, बता दें कि बिना डी.एड और बी.एड अतिथि शिक्षकों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, तो इसके लिए आपको https://gfms.mp.gov.in/ पोर्टल में पंजीकरण करना होगा, अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की पदों पर भर्तियां शुरू की गई है। आप यहाँ पर भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Ladli Bahna Yojana: भोपाल से सीएम शिवराज सिंह ने जारी किया आदेश, अक्टूबर से इन सभी बहनों को मिलेंगे 1250 रुपये

Author

Leave a Comment

Your Website