मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने जा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक पार्टियों जनता को खुश करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कर रही हैं सत्ताधारी बीजेपी सत्ता में बरकरार रहना चाहती हैं और कांग्रेस वापसी की उम्मीद में है। बीजेपी सरकार का नेतृत्व कर रहे शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के हित में योजनाएं लागू की हैं जिनका लाभ आप सभी को जरूर लेना चाहिए।
सीएम शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मातृत्व वंदना योजना, नारी सम्मान योजना, चरण पादुका योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना और इस तरह सभी वर्गों की महिलाओं के लिए योजनाएं लागू की जा चुकी हैं जिनका लाभ आप घर बैठे ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने इन सभी योजनाओं को विस्तार से समझाया है। जिसकी मदद से आप इन योजनाओ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे मोबाइल से ही आवेदन और फिर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं
केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं आप नीचे देख सकते हैं –
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया तो और चुनावी वर्ष 2023 में इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में विस्तार दिया गया। इस योजना का उद्देश्य भी महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित करना है। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहते हैं तो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन पोर्टल https://mpwcdmis.gov.in/ में जाकर आवेदन भी कर सकते हैं। अगर आप चरण दर चरण इस योजना की आवेदन प्रक्रिया चाहते हैं तो, नीचे कॉमेंट्स करके जरूर बताएं।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 में पीएम नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गई। देश की महिलाएं इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जानती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में हमारे देश की सभी गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्र महिलाओं को नजदीकी आंगनवाड़ी में जाकर फॉर्म लेना होगा और फॉर्म में दी गई समस्त जानकारी को सहायक दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा।
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2007 को लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई थी जो अब तक की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य लिंगा अनुपात को समान करना और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच लाना है। लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश के साथ साथ देश के 6 अन्य राज्यों में भी शुरू की गई है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx भी जारी की गई है। जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मार्च 2023 में की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत करना है। इस योजना की शुरुआत में ही राज्य की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं ने आवेदन किया जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। लाडली बहना योजना को आगामी 5 वर्षों के लिए शुरू किया गया है जिसमे महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए डायरेक्ट बैंक खाते में प्राप्त होते हैं। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ जारी की है जिसकी मदद से आप योजना की पात्रता, लाभ और आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान अब हर 50 परिवार पर तैनात होगा एक जनसेवा मित्र
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कराए जाते है। और विवाह का पूरा खर्चा सरकार वहन करती है। जिससे बेटी के माता पिता को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। इस योजना के जरिए बेटी की शादी के दौरान 55 हजार से लेकर 11000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
नारी सम्मान योजना
नारी सम्मान योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ महंगाई को मात देना है। नारी सम्मान योजना में बिना किसी शर्त राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें 1500 रुपए डायरेक्ट बैंक खाते में और 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर प्रदान किया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी पर दिया जाएगा।
राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। सही मार्गदर्शन और आधिकारिक खबरों के लिए आप अपना कल की वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं। ताकि भारतीय सरकारी योजनाओं की सही जानकारी आपको प्राप्त हो सके। इसके साथ ही आप हमे गूगल न्यूज और सोशल मीडिया में भी फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन का आखिरी मौका, प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारम्भ
Very impressive…. excellent details..keep it up team ..heartily congratulations
thanks for your valuable feedback