लाड़ली बहना आवास योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक अहम योजना है जिसको 17 सितंबर 2023 को आरंभ किया गया था। इस योजना को आरंभ करने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य गरीब बेसहारा बहनों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है या जिनका कच्चा मकान है उनको पक्के छत वाले मकान मुहिया कराना है।
लाडली बहना आवास योजना को आरंभ करते समय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि यह योजना का लाभ किस महिला को मिलेगा योजना का लाभ लेने के लिए कौन सी महिला पात्र होगी क्योंकि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए बनाई गई है जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई थी।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में राज्य की 3 लाख 78 हजार 662 महिलाओं ने आवेदन किया था पर, यह पूरे आवेदन स्वीकार नहीं किया दरअसल लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन के लिए कुछ महिलाओं के फार्म भारत सरकार के MIS पोर्टल पर अपने आप ही रिजेक्ट हो गए हैं क्योंकि वह महिला आवास योजना के लिए पात्र नहीं थी।
क्यों हुए आवेदन फार्म रिजेक्ट
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में लाखों महिलाओं ने आवेदन किया था जिसमें से कई महिलाओं के फार्म शासन द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं क्योंकि वह महिलाएँ योजना की पात्र नहीं है उसके बावजूद भी उन्होंने आवेदन फार्म था जबकि यह स्पष्ट बताया गया था कि इस योजना को गरीब बेसहारा लोगों के लिए आरंभ किया गया है।
अपात्र महिलाओं के फार्म हुए रिजेक्ट
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा वाली महिलाएं योजना के अपात्र हैं।
- वह महिला जिनकी सरकारी नौकरी है या जिनके परिवारजन सरकारी कार्यकर्ता है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
- लाडली बहना आवास योजना को गरीब बेसहारा महिलाओं को रहने के लिए सदन उपलब्ध कराने के मकसद से बनाया गया है, केवल बेघर महिलाएं ही इस योजना की पात्र हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं जिनका आयकर दाता कोई नहीं हो वही इस योजना का पात्र होंगी।
योजना के तहत आवेदक को मकान बनाने के लिए राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है यदि उस राशि को किसी और काम में लगाया गया तो यह दंडनीय अपराध है।
रिजेक्ट फार्म लिस्ट देखें
योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं में से कुछ महिलाओं के फार्म रिजेक्ट कर दिए हैं। यूएन रिजेक्टेड फार्म में कहीं आपका नाम तो नहीं, यह चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजेक्टेड फार्म की लिस्ट डाउनलोड करनी होगी वहां से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – किसानों के घर तक जाएगी पशु चिकित्सा सेवा इसके लिए लाड़ली बहनों को बनाया जाएगा एजेंट