रक्षाबंधन के त्यौहार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिलाओं को बड़ी राहत दी है जी हाँ रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के लिए गैस सिलेंडर के दाम कम करने से अच्छा उपहार क्या हो सकता है क्योंकि इस समय गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और गैस की जरुरत हर महीने होती है इसलिए मोदी जी रक्षाबंधन पर गैस के दामों में कमी करने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 200/- रुपये कम कर दिया है, यानि अब घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा, नए रेट 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से ही लागू होंगे।
अब इस दाम में मिलेंगे गैस सिलेंडर
केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक के बाद ऐलान में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों 200 रुपए की कटौती कर दी गई हैं जिसके बाद से हर राज्य में अब 200 कम करके गैस मिलेगा जैसे दिल्ली में 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, मुंबई में 1102. 50 रुपये से घटकर 902.50 रुपये, जयपुर में 1106.50 रुपये से घटकर 906.50 रुपये, भोपाल में 1108.50 रुपये से घटकर 908.50 रुपये हो गई है।
200 रुपये की मिलेगी सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा गैस के दामों में 200 रुपये की कमी देखने को मिली और इसे 30 अगस्त से लागू कर दिया गया है जिसके बाद से आपको गैस 908 या 910 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ बहनों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
सावन के महीने में सिर्फ 450 रुपये में मिलेंगे गैस
इससे पहले मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए सावन के महीने में गैस सिलेंडर के दामों को सस्ता करते हुए मात्र 450 रुपये में दिया है। यानि सावन के महीने में अब मध्यप्रदेश के महिलाओं सिर्फ 450 में ही गैस सिलेंडर दिया जायगा। महिलाओं द्वारा इसकी मांग काफी लम्बे समय से चल रही थी क्योंकि एक हजार ऊपर चला गया था सरकार को इसे लेकर कई बार बोला गया परन्तु अब आज मामा जी ने गैस सिलेंडर को 450 रुपये में देने का एलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना अपडेट: इन महिलाओं को लौटाने होंगे तीनों किस्त के पैसे
इसके बाद भाजपा राज्य सरकारों ने मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सभी बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये काम करके बहुत राहत की सांस दी है।
अधिक जानकरी के लिए हमारे साथ बने रहें – अपना कल