मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन का आखिरी मौका, प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारम्भ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 22 अगस्त को सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ किया जाएगा, इसके लिए युवाओं के लिए आवेदन जारी किए गए हैं, सीखो कमाओ योजना के लिए पोर्टल पर कंपनियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जून महीने से शुरू हो गए थे, और युवाओं के लिए जुलाई से आवेदन का विकल्प खोला गया था। और अब 22 अगस्त से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें युवाओं को अगले एक साल तक 8 से 10 हजार रुपए प्रति माह मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं, अनुमान है कि केवल 4 दिन में 28 हजार से अधिक युवाओं ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जानकारी के अनुसार कुल आवेदनों की संख्या बढ़कर लगभग 8.48 लाख हो गई है, इस योजना की शुरुआत 22 अगस्त से होगी।

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में कहा कि इस योजना के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त कराए जाएंगे, शासकीय नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार जैसी कई योजनाएं मध्यप्रदेश में लगातार चल रही हैं ,और राज्य के सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 22 अगस्त को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी शुरू होने जा रही है।

सरकार का प्रयास है कि सीखो कमाओ योजना के द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। ताकि प्रदेश का हर युवा प्रशिक्षित होकर आगे स्वरोजगार शुरू कर सके। इसके लिए युवाओं को आवेदन करना होगा और प्रशिक्षण लेना होगा। और यह पूरी आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेंगे।

आवेदन करने वाले युवाओं को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रति माह

मध्यप्रदेश सरकार चयनित युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देगी और इसके लिए युवाओं को हर महीने 8000 रुपए से 10000 रुपए दिए जाएंगे और योजना के अनुसार 1 महीने की ट्रेनिंग के बाद उनको राज्य शासन की तरफ से स्टाइपेंड दिया जाएगा, यहां स्टाइपेंड युवाओं की योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।

  • 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000 रुपए दिए जाएंगे
  • आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को 8500 रुपए दिए जाएंगे
  • डिप्लोमा उत्तर युवाओं को 9000 रुपए दिए जाएंगे
  • स्नातकोत्तर युवाओं को 10000 रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में जनसेवा मित्रों के सहयोग से मिलेगा योजनाओं का लाभ, 9000 से ज्यादा नियुक्तियां हुईं सफलतापूर्वक

ऐसे करना होगा युवाओं को आवेदन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन हेतु युवा इस लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, https://mmsky.mp.gov.in/web/candidate/registration इसके साथ ही 18 से 29 वर्ष के युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, युवा मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें –  सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी लाड़ली बहनों को साड़ी गिफ्ट की, महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले

Author

1 thought on “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन का आखिरी मौका, प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारम्भ”

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!