लाड़ली बहना योजना दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हुए हैं जी हाँ बहनों अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करें क्योंकि यह आपके लिए आखिरी मौका है जिससे आप इस योजना के तहत हर महीने 1000 रूपए की राशि प्राप्त कर सकती हैं क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना ही है।
लाड़ली बहना योजना में लगभग दो चरणों में महिलाओं के आवेदन स्वीकार कर लिया गया है दूसरे चरण का अंतिम दिनांक 20 अगस्त है पहले चरण के दौरान कुल सवा करोड़ लाड़ली बहनों को पात्रता सूची में शामिल किया गया था उसके बाद दूसरे चरण के दौरान सरकारी आंकड़े के अनुसार 15 लाख महिलाओं के नाम योजना में जोड़ा गया है।
लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण सिर्फ इन महिलाओं के लिए
लाड़ली बहना योजना के तहत दूसरे चरण की शुरुवात 25 जुलाई से की गई थी और इस चरण में सिर्फ 21 से 23 वर्ष की महिलाओं को और जिन महिलाओं के पास ट्रैक्टर है उनको शामिल करने की नीति बनाई गई थी। बाकि अन्य महिलाएं जो इस योजना में पात्रता रखते भी हैं तो उनका आवेदन फॉर्म दूसरे चरण में नहीं भरा गया है।
21 से 23 वर्ष की महिलाओं के लिए आखिरी मौका
लाड़ली बहना योजना दूसरा चरण अब अपने अंतिम समय पर है क्योंकि इसकी लास्ट डेट 20 अगस्त है और उससे पहले जिन भी 21 से 23 वर्षीय महिलाओं ने आवेदन नहीं किया है वो सभी इसमें आवेदन कर दें क्योंकि इसके बाद आपको ऐसा सुनहरा अवसर नहीं मिलेगा।
21 से 23 वर्ष की महिलाओं को 10 सितम्बर को मिलेगी इनकी पहली किश्त
लाड़ली बहना योजना का दूसरा चरण 20 अगस्त को समाप्त हो जाने के बाद 1 सितम्बर तक पात्र और अपात्र महिलाओं की छटनी कर इन लाड़ली बहनों की अंतिम सूची जारी कर दिया जायगा उसके बाद 10 सितम्बर को मिलने वाली चौथी किश्त के दौरान इन नई लाड़ली बहनों को इनकी पहली किश्त मिलेगी।
इसे भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी लाड़ली बहनों को साड़ी गिफ्ट की, महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले
तीसरा चरण भी होगा लागू
20 अगस्त को दूसरा चरण पूरा हो जाने के बाद शिवराज सरकार ने तीसरा चरण को भी शुरू करने का ऐलान कर दिया है तीसरे चरण में अब बाकि उन सभी महिलाओं के आवेदन फॉर्म भरवाएं जायेंगे जो इस योजना के लिए पात्रता रखती हैं किन्तु किसी वजह से उनका आवेदन फॉर्म अभी तक भरा नहीं गया है इसलिए पोर्टल एक बार पुनः जल्द शुरू किया जायगा।
जिन भी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछें हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।
“धन्यवाद”
अपना कल (Apna Kal)