MP News: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को इस महीने की 10 तारीख को उनको 20वीं किश्त मिलने वाली है जिसके लिए प्रदेश सरकार अब फिर से नया कर्ज ले चुकी है पिछले साल भी सरकार ने काफी कर्ज लिया हुआ था और इस साल 2025 की शुरुआत मोहन सरकार ने 5000 करोड़ रुपए के नए कर्ज के साथ की है।
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-2025 में राज्य सरकार अब तक कुल 35,000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए कर्ज का इस्तेमाल लाड़ली बहना योजना और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के एरियर्स के भुगतान के लिए किया जाएगा।
कर्मचारियों को कितना मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश कर्मचारियों को बहुत ही जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि जनवरी महीने पर ही लाड़ली बहनों के साथ साथ प्रदेश कर्मचारियों को भी उनके एरियर का भुगतान होने वाला है। अधिकारियों को मिलने वाले एरियर कुछ इस प्रकार हैं जैसे प्रथम श्रेणी के 19696 से 25000 रुपए तक, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 8976 से 13000 रुपए तक, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3120 से 5500 रुपए तक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2480 से 3500 रुपए तक का एरियर का लाभ पहली किश्त में मिलना है।
लाड़ली बहनों को मिलेगा 20वीं किश्त का पैसा
सरकार के पास पैसा हो या न हो लेकिन अब लाड़ली बहनों को पैसा देना जरुरी हो गया है क्योंकि जिस प्रकार सरकार ने अपनी लाड़ली बहनों को वादा किया था उसके अनुसार सभी लाड़ली बहनों को अब उनकी किश्त देना अनिवार्य है ताकि सभी लाड़ली बहनों का जीवन यापन ठीक तरीके से चल सके क्योंकि देखा जा रहा है की अधिकांश महिलाओं की जिंदगी लाड़ली बहना योजना के आने से काफी सुधार हो गया है इसलिए सरकार भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को लगातार उनकी किश्त भेजने का काम कर रही है।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना में बड़ा घोटाला, महिलाएं काट रही अधिकारियों के चक्कर
वित्त विभाग ने पहले ही दी थी सूचना
मध्यप्रदेश राज्य के वित्त विभाग ने 27 दिसंबर 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें 31 दिसंबर 2024 को बाजार से 2.50-2.50 हजार करोड़ रुपए के दो ऋण लेने का निर्णय लिया गया था। जिसमें इस योजना के तहत ऋण का भुगतान 1 जनवरी 2025 को हुआ।